👉 150 यूनिट रक्तदान हुआ देश के नाम
मेरठ। स्वतंत्रता दिवस के शुभ अवसर पर जीवनदान फाउंडेशन द्वारा जीवांश ब्लड बैंक के संयोजन से रक्तदान शिविर का आयोजन ईहा पैलेस बागपत रोड पर किया गया है।
गुरुवार को आयोजित रक्तदान शिविर में देश के नाम सभी रक्तदाताओं द्वारा बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि बूंद फाउंडेशन अध्यक्ष रवि कुमार एवं वरिष्ठ अतिथि ए ड्रीम तो ट्रस्ट अध्यक्ष राजन चौधरी रहे।
इस अवसर पर संस्था अध्यक्ष सोनू शर्मा, संस्था संरक्षक तान्या वर्मा, मोहित ठाकुर, ग्रीस शर्मा, नीरज प्रजापति, संदीप ठाकुर, मुकुल राणा, अजय शर्मा, रचित गुप्ता, पिंकी, गौरव, राम चौधरी, अविनाश, टिकम प्रजापति, अभीरेष, सोनू देशवाल, शैली, राहुल कुमार, मोहित उपाध्याय, अरूण राणा, ब्रिजेश प्रजापति आदि मोजूद रहे।
...............................