बांग्लादेश के हिंदुओं की रक्षा कराने की मांग


कैराना। नगर व्यापार व सनातन मंडल ने बांग्लादेश में हिंदुओं की रक्षा कराने की मांग को लेकर प्रधानमंत्री को संबोधित ज्ञापन-पत्र एसडीएम को सौंपा है।
   शुक्रवार को नगर व्यापार मंडल व शिव सेवा सनातन मंडल के दर्जनभर से अधिक पदाधिकारीगण तहसील मुख्यालय पर पहुंचकर एसडीएम कैराना स्वप्निल कुमार यादव को ज्ञापन-पत्र सौंपा है। ज्ञापन-पत्र में बताया गया कि बांग्लादेश में विशेष रूप से हिंदू समाज के लोगों को टारगेट किया जा रहा है तथा उन पर अत्याचार किया जा रहा है। उपद्रवियों ने मंदिरों को भी निशाना बनाते हुए धार्मिक भावनाओं को ठेंस पहुंचाई जा रही है। लूटपाट समेत जघन्य घटनाओं को अंजाम दिया जा रहा है। उन्होेंने देेश के प्रधानमंत्री से हिंदुओं की रक्षा कराने की मांग की है। इस दौरान नगर व्यापार मंडल कैराना अध्यक्ष अनिल कुमार गुप्ता, महामंत्री संदीप शर्मा एवं प्रदीप गोयल, अनुज मित्तल, फैजान अहमद, मोहनलाल कुच्छल, संदीप, प्रवीण, अय्वयूब  राकेश तथा बनखंडी महादेव मंदिर कमेटी कैराना के अध्यक्ष स्वराज शर्मा, रमेश चंद्र अग्रवाल, सुशील कुमार सिंघल आदि मौजूद रहे।
.........................
Comments