दस्तावेज लेखकों ने मुख्यमंत्री के नाम एसडीएम को सौंपा ज्ञापन-पत्र
कैराना (शामली)। दस्तावेज लेखक एसोसिएशन कैराना ने सदर तहसील पीलीभीत में गत दिवस अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व के द्वारा 4 दस्तावेज लेखकों को पुलिस हिरासत में लिये जाने के सन्दर्भ मे एक ज्ञापन-पत्र मुख्यमंत्री के नाम उपजिलाधिकारी कैराना को सौंपा।
            मंगलवार को कैराना तहसील मुख्यालय पर उत्तर प्रदेश दस्तावेज लेखक एसोसिएशन के प्रांतीय संगठन मंत्री चौधरी बाबू अली के नेतृत्व में कैराना में कार्यरत दस्तावेज लेखकों ने मुख्यमंत्री के नाम एक ज्ञापन-पत्र उप जिलाधिकारी कैराना स्वप्निल कुमार यादव को सौंपते हुए बताया कि सदर तहसील पीलीभीत मे अपर जिला अधिकारी वित्त एवं राजस्व द्वारा उप निबंधक कार्यालय पीलीभीत के निरीक्षण उपरान्त चार दस्तावेज लेखकों को हिरासत में लिया गया है।
         उन्होंने आगे बताया कि हम दस्तावेज लेखक शासन द्वारा नामित लेखक है हमे प्रशासन द्वारा निर्देशीत नियमो के अनुसार कार्य के निर्देश होते है। जिन कार्यों के लिये हम दस्तावेज लेखक को अपने अपने कार्यालय में आना जाना अनिवार्य है। दस्तावेज लेखक जो भी लिखते है वह क्रेता व विक्रेता द्वारा दिये गये कागजो पर आधारित होता है। तथा प्रशासन द्वारा दी गयी गाईड लाईन के आधार पर ही कार्य करते है किसी कार्य वंश कार्यालय मे गये दस्तावेज लेखको को हिरासत में लेना न्याय संगत नही है। उन्होंने अपील की है कि दस्तावेज लेखकों के हितों को ध्यान में रखते हुए उनके साथ सही व्यवहार किया जाये।
     इस दौरान मुख्य रूप से दस्तावेज लेखक एसोसिएशन कैराना के अध्यक्ष चौधरी इनाम अली, जिला कार्यकारिणी के संरक्षक ताराचंद सैनी, जिला महासचिव पंडित स्वराज शर्मा व कोषाध्यक्ष मामचंद चौहान सहित आदि दस्तावेज लेखक मौजूद रहे।
.........................
Comments