कैराना (शामली)। कस्बे के डी.के. कॉन्वेंट स्कूल में भारत विकास परिषद के तत्वाधान में 'भारत को जानो' सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम के प्रांतीय संयोजक डी पी राणा, क्षेत्रीय महासचिव विनीत कुमार, शामली शाखा के अध्यक्ष राजकुमार कुच्छल व जिला शामली के कोषाध्यक्ष अनिल कुमार उपस्थित रहें।
सोमवार को कार्यक्रम के प्रांतीय संयोजक डी पी राणा ने विस्तृत जानकारी देते हुए बताया कि इस प्रकार के कार्यक्रम का आयोजन करने का उद्देश्य छात्र-छात्राओं में भारतीय मूल्यों, भारतीय संस्कारो तथा भारत की गौरव गाथा के प्रति गौरवपूर्ण भावना का सृजन करना है।
विद्यालय चैयरमेन राजकुमार सैन ने सभी छात्र- छात्राओं को इस प्रकार की प्रतियोगी परीक्षाओं में प्रतिभाग करने के लिए प्रेरित किया। स्कूल मैनेजर संजीव गोयल ने प्रतियोगिता में स्थान प्राप्त करने वाले छात्र-छात्राओं को पुरस्कृत करने की घोषणा की।
इस अवसर पर विद्यालय समन्वयक शान्तनु राज, मनीष थालिया, अवनीश सैनी, मनोज वर्मा व आदित्य राज आदि का विशेष योगदान रहा।
......................