स्वच्छता ही सेवा अभियान के अंतर्गत मलिन बस्ती में पालिका सहयोग से चलाया स्वच्छता जागरूकता अभियान



👉 स्वच्छता ही सेवा अभियान के अंतर्गत मानव श्रंखला बना स्वभाव स्वच्छता,संस्कार स्वच्छता की ली शपथ
कैराना (शामली)। भारत सरकार, युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय, राष्ट्रीय सेवा योजना क्षेत्रीय निदेशालय,लखनऊ द्वारा प्राप्त निर्देशों के अनुपालन में नगर पालिका परिषद कैराना के सहयोग से स्वच्छता पखवाड़ा के अंतर्गत स्वच्छता ही सेवा अभियान का आयोजन विजय सिंह पथिक राजकीय महाविद्यालय कैराना की राष्ट्रीय सेवा योजना प्रथम इकाई के तत्वावधान में किया जा रहा है। इस अभियान की महत्ता पर प्रकाश डालते हुए महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ राजेश कुमार अग्रवाल ने बताया कि 17 सितंबर 2024 से प्रारंभ यह अभियान 02 अक्टूबर 2024 (राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी की जयंती तक) तक संचालित किया जाएगा,जिसके अंतर्गत स्वच्छता एवं सिंगल यूज प्लास्टिक के प्रति छात्र-छात्राओं एवं जनसामान्य में जागरूकता पैदा करने के लिए विभिन्न गतिविधियों और कार्यक्रमों की रूपरेखा तैयार की गई है।
      शुक्रवार को एनएसएस प्रथम इकाई द्वारा नगर पालिका परिषद,कैराना के सहयोग से वार्ड संख्या 28, आर्यापुरी, कैराना स्थित मलिन बस्ती में निवास करने वाले नागरिकों में साफ-सफाई के प्रति जागरूकता पैदा करने के लिए जागरूकता अभियान चलाया। स्वयंसेवियों द्वारा सिंगल यूज प्लास्टिक का प्रयोग करने से पर्यावरण और स्वास्थ्य पर पड़ने वाले दुष्प्रभावों के विषय में वहां के निवासियों को विस्तारपूर्वक जानकारी प्रदान की साथ ही गीले और सूखे कचरे को अलग-अलग एकत्रित कर डंप करने के लिए प्रेरित किया।
   एनएसएस स्वयंसेवियों तथा नगर पालिका परिषद, कैराना द्वारा बस्ती में कूड़ा, कचरा और प्लास्टिक को एकत्रित कर निस्तारित किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सागर गर्ग, सभासद, वार्ड 6, नगरपालिका परिषद कैराना ने स्वयंसेवियों के बीच उपस्थित रहकर उनका उत्साहवर्धन किया तथा स्वच्छता अभियान में सकारात्मक और सक्रिय योगदान प्रदान करने के लिए एनएसएस प्रथम इकाई के स्वयंसेवियों की प्रशंसा की। उनके सहयोगी के रूप में नगर पालिका परिषद कैराना से शाकिर हुसैन कर निर्धारण अधिकारी, मोहम्मद असलम स्वच्छ भारत मिशन एसबीएम लिपिक, वकार कंप्यूटर ऑपरेटर, सूरज कुमार पालिका कर्मचारी ने स्वच्छता अभियान में अपना महत्वपूर्ण योगदान प्रदान किया।
       महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ राजेश कुमार अग्रवाल ने एनएसएस स्वयंसेवियों, स्थानीय निवासियों और और नगर पालिका परिषद के मौजूद अधिकारी, कर्मियों एवं सदस्यों को स्वच्छता संबंधी शपथ ग्रहण कराई तत्पश्चात मानव श्रंखला बनाकर स्वच्छता का संदेश दिया गया।
     डॉ डॉली कार्यक्रम अधिकारी राष्ट्रीय सेवा योजना प्रथम इकाई ने बताया कि एनएसएस के प्रत्येक स्वयंसेवी को ढाई से तीन किलो तक प्लास्टिक एकत्रित और उसको निस्तारित करने का लक्ष्य प्रदान किया गया है। उन्होंने स्वयंसेवियों को माय भारत पोर्टल के विषय में जानकारी प्रदान करते हुए पोर्टल पर अनिवार्य रूप से अपना पंजीकरण करने के लिए निर्देश प्रदान किए।
    कार्यक्रम को सफल बनाने में एनएसएस स्वयंसेवी साकिब, आजम, मुकीम,आदित्य, हरप्रीत,प्रदीप,काजल, नूरशोबिया, सोनिया व प्रवेश का महत्वपूर्ण सहयोग प्रदान किया।
...................
Comments