स्वच्छता ही सेवा अभियान के अन्तर्गत स्कूली बच्चों ने किया श्रमदान
कैराना (शामली)। नगर पालिका प्रशासन द्वारा स्वच्छता ही सेवा 2024 अभियान के अंतर्गत एक निजी स्कूल में आयोजित कार्यक्रम में स्कूली बच्चों ने श्रमदान करने के साथ ही स्वच्छता की शपथ ली।
            बुधवार को शासन-प्रशासन के आदेशानुसार नगर पालिका परिषद कैराना के अध्यक्ष शमशाद अहमद अंसारी एवं अधिशासी अधिकारी समीर कुमार कश्यप के संयुक्त निर्देशन में स्वच्छ भारत मिशन एसबीएम लिपिक मोहम्मद असलम के नेतृत्व में स्वच्छता ही सेवा 2024 अभियान के अंतर्गत नगर के गोल्ड कीज पब्लिक स्कूल में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें स्कूली बच्चों को स्वच्छता के प्रति जागरूक करने के साथ ही उन्हें स्वच्छता की शपथ दिलाई गई। इस दौरान स्कूली बच्चों ने सफाई अभियान चलाकर श्रमदान किया।
       वहीं, दूसरी ओर चांद खान प्रोजेक्ट एनालिसिस स्वच्छ भारत मिशन द्वारा नगर के हल्का गऊशाला क्षेत्र के देवी मंदिर तालाब पर सफाई नायक राज कपूर की मौजूदगी में सफाई मित्रों को स्वच्छता ही सेवा पखवाड़ा के अन्तर्गत स्वच्छता की शपथ दिलाई गई।
....................

Comments