बागपत। राजभाषा हिंदी के प्रचार-प्रसार के उद्देश्य से केन्द्रीय शैक्षिक प्रौद्योगिकी संस्थान, एनसीईआरटी, नई दिल्ली में 'हिंदी पखवाड़ा- शिक्षक कवि सम्मेलन' के तहत 'डिजिटल शिक्षा में राजभाषा हिंदी का बढ़ता प्रभाव' प्रकरण पर दिनांक 26 एवं 27 सितम्बर को दो दिवसीय कार्यशाला आयोजित करने जा रहा है।
उक्त कार्यशाला में बागपत जनपद से श्रीमती अनुराधा शर्मा उप शिक्षा निदेशक/प्राचार्या डायट बागपत, श्रीमती गीता चौधरी जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी बागपत, खण्ड शिक्षा अधिकारी उदित कुमार, एसआरजी अमित कुमार मौर्य व श्वेता वर्मा, एआरपी जितेंद्र कुमार, मौ० यामीन सहायक अध्यापक जूनियर हाईस्कूल बडावद (कंपोजिट), सिसाना कंपोजिट स्कूल से ज्योति सागर, नीलम भास्कर, प्राथमिक विद्यालय निवाडा से डॉ भावना जैन, कंपोजिट उच्च प्राथमिक विद्यालय फजलपुर से अजय शर्मा, उच्च प्राथमिक विद्यालय हलालपुर से बबीता खोखर, विकास कौशिक तथा प्राथमिक विद्यालय पलड़ा से कविता मधुर को इस कार्यशाला में आमंत्रित किया गया है।
इनका चयन बेसिक शिक्षा विभाग बागपत की ओर से आयोजित ऑनलाइन राष्ट्रीय 'हौसला' शिक्षक कवि सम्मेलन में काव्य पाठ करने वाले शिक्षक व शिक्षिकाओं द्वारा की गयी काव्य प्रस्तुति में से श्रेष्ठ रचनाओं एवं उनकी प्रस्तुति में काव्य शैली के आधार पर किया गया है।
विदित हो कि 'हौसला' कार्यक्रम की शुरुआत तीन वर्ष पहले बेसिक शिक्षा विभाग बागपत द्वारा हिन्दी के विकास और इसके माध्यम से शैक्षिक गुणवत्ता संवर्धन हेतु किया गया था। जिसकी संरक्षक डायट बागपत की उप शिक्षा निदेशक/प्राचार्या श्रीमती अनुराधा शर्मा हैं।
..............