कैराना (शामली)। सिद्ध प्राचीन महर्षि कालू बाबा मंदिर में विगत वर्षों की भांति इस वर्ष भी महर्षि कालू बाबा प्रकटोत्सव हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। इस अवसर पर हवन-यज्ञ कर विचार गोष्ठी का आयोजन किया गया। जिसमें सर्वसमाज के लोगों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया और देश में सुख शांति व उन्नति कामनाएं की।
शुक्रवार को नगर में स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के निकट आर्यपुरी रोड के पास सिद्ध प्राचीन भगवान महर्षि कालू बाबा के मंदिर में विगत वर्षो की भांति इस वर्ष भी महर्षि कालू बाबा महासभा के तत्वाधान में भगवान महर्षि कालू बाबा प्रकटोत्सव हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। जिसमें भारी संख्य में श्रद्घालुओ ने चढ़कर भाग लिया। वही मंदिर में प्रातः 10 बजे हवन-यज्ञ का आयोजन पंडित मनोज नौटियाल व पंडित विजय नौटियाल द्वारा विधिपूर्वक संपन्न कराया गया। भारी संख्या में श्रद्धालुओं ने पहुंचकर आहुति देकर भगवान महर्षि कालू बाबा की विशेष पूजा अर्चना कर देश में सुख शांति व उन्नति की कामनाएं।
प्रात: 11 बजे मंदिर में आयोजित एक सभा के दौरान विचार गोष्ठी का आयोजन किया गया। जिसमें भारी संख्या में सर्वसमाज के लोगों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया। सभा का संचालन डा. श्रीपाल कश्यप द्वारा किया गया। सभा की अध्यक्षता जयचंद कश्यप द्वारा की गई।
वहीं समाज को संगठित व शिक्षा के प्रति जागरुक करते हुए। समाज के लोगों को हर बुराई से दूर रहने का संकल्प दिलाया गया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए डा. अभिमन्यू ने संगठन कि विचारधारा को जन-जन तक पहुंचाने एवं भगवान महर्षि कालू बाबा का प्रचार-प्रसार करने का समाज के लोगों से आह्वान किया। सभा के बाद प्रसाद वितरण किया गया।
इस अवसर पर जयचंद कश्यप, करन बालान, डा. श्रीपाल कश्यप, शिवम कश्यप, रणवीर कश्यप, घासीराम, दीपक कश्यप, डा. रवि कश्यप, सुरेश कश्यप, रामोतार कश्यप, सोनू हलवाई, मोहित कश्यप, अतुल मित्तल, दिनेश गौतम, शिवकुमार व अनुज कुमार सहित आदि मौजूद रहे।
...........