हौसला' शिक्षक कवि सम्मेलन/मुशायरा में बाल कवि सम्मेलन का आयोजन
बड़ौत (बागपत)। हिन्दी दिवस के उपलक्ष्य में बेसिक शिक्षा विभाग बागपत द्वारा चतुर्थ चार दिवसीय 'हौसला' ऑनलाइन शिक्षक कवि सम्मेलन/मुशायरे के तीसरे दिन  बाल कवि सम्मेलन के रूप में आयोजन किया गया जिसमें परिषदीय विद्यालयों में अध्ययनरत व पूर्व छात्र छात्राओं ने नन्हे रचनाकारों के रूप में अपनी कविताओं का काव्य पाठ किया।            कार्यक्रम का शुभारंभ कार्यक्रम की संरक्षक श्रीमती अनुराधा शर्मा उप निदेशक/प्राचार्या ज़िला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान बागपत द्वारा किया गया। इस ऑनलाइन कार्यक्रम के मुख्य अतिथि प्रोफेसर अमरेन्द्र प्रसाद बेहरा संयुक्त निदेशक राष्ट्रीय शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद नई दिल्ली ने अपने संबोधन में हिन्दी दिवस पर आयोजित इस कवि सम्मेलन के तीसरे दिन हौसला कवि सम्मेलन में बाल कवियों को आशीर्वाद देते हुए उनके उज्जवल भविष्य के लिए शुभकामनाएं देते हुए उनका उत्साहवर्धन किया। 
     विशिष्ट अतिथि लखनऊ से श्रीमती सरिता सिंह राज्य सलाहकार जेंडर इक्विटी समग्र शिक्षा उत्तर प्रदेश ने जेंडर इक्विटी बालिका शिक्षा से संबंधित विभाग की जानकारी देते हुए बच्चों को प्रोत्साहित किया।खण्ड शिक्षा अधिकारी बागपत श्री उदित कुमार और राशिद अनवर सिद्दीकी द्वारा सभी अतिथियों का स्वागत करते हुए सभी प्रतिभागी शिक्षकों को शुभकामनाएं देते हुए धन्यवाद किया। मोहम्मद मुबश्शिर  प्रवक्ता राज्य शिक्षा संस्थान ने प्रेरक व्यक्तित्व के रूप में उपस्थित होकर बच्चों  मार्गदर्शन किया।
        कार्यक्रम का सुन्दर संचालन बागपत के सिसाना कंपोजिट स्कूल की सहायक अध्यापिका ज्योति  सागर 'सना' ने किया। कार्यक्रम में टेक्निकल प्रमुख के रूप में एसआरजी अमित कुमार मौर्य, सह संयोजक एआरपी बागपत जितेंद्र कुमार, आजमगढ़ से अनिल कुमार मौर्य,एसआरजी श्वेता वर्मा, हापुड़ से भावना शर्मा, निवाड़ा बागपत से डॉ० भावना जैन, बस्ती से विमल आनंद, बुलंदशहर से फिरोज खान तथा संयोजक के रूप में बागपत से राज्य व राष्ट्रीय पुरस्कार प्राप्त शिक्षक मौ० यामीन का सहयोग रहा। विदित हो कि इस कार्यक्रम की शुरुआत तीन वर्ष पहले बेसिक शिक्षा विभाग बागपत द्वारा हिन्दी के विकास और इसके माध्यम से शैक्षिक गुणवत्ता  संवर्धन हेतु किया गया था जिसकी संरक्षक डायट बागपत की उप शिक्षा निदेशक/प्राचार्या श्रीमती अनुराधा शर्मा और श्रीमती गीता चौधरी जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी बागपत हैं।
    तृतीय दिवस के कार्यक्रम में राजेश कुमार अमरोहा, सिसाना बागपत से चंचल, कशिश, शिफा, सोनाक्षी, सुमैया, वंश, इफ्जा, शबनम, चित्रकूट से संजना मिश्रा, सुहानी गौतम, श्वेता, संस्कृति मिश्रा, अक्सरा बड़ावद बागपत, अभिनव मौर्य, केवीएस बावली बागपत, वरुण, महावतपुर बागपत, चांदनी प्रयागराज, पलड़ा बागपत से अक्शा, जिया, सुहाना, जोया, नबिया सहारनपुर, आयशा हालापुर बागपत, मानसी ने अपनी काव्य प्रस्तुति से सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया।इन बच्चों के शिक्षक राजकुमार शर्मा चित्रकूट, सिसाना बागपत से रीना कुमारी, नीलम भास्कर, ज्योति सागर, हालापुर छपरौली से बबीता खोखर, सहारनपुर से सुशील कुमार, प्रयागराज से फरहत माबूद आदि ने इन बच्चों को ऑनलाइन पढ़ना और प्रस्तुत करना सिखाया।
.......................
Comments