हौसला' शिक्षक कवि सम्मेलन/मुशायरा का शुभारंभ
बड़ौत (बागपत)। हिन्दी दिवस के उपलक्ष्य में बेसिक शिक्षा विभाग बागपत द्वारा आज चतुर्थ चार दिवसीय 'हौसला' ऑनलाइन शिक्षक कवि सम्मेलन/मुशायरे का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ कार्यक्रम की संरक्षक श्रीमती अनुराधा शर्मा उप निदेशक/प्राचार्या ज़िला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान बागपत द्वारा किया गया। इस ऑनलाइन कार्यक्रम की मुख्य अतिथि श्रीमती डॉ. संध्या सिंह विभागाध्यक्ष भाषा शिक्षा विभाग राष्ट्रीय शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद नई दिल्ली ने अपने संबोधन में हिन्दी की विकास यात्रा की विस्तार से जानकारी देते हुए सभी प्रतिभागी शिक्षक कवियों और श्रोताओं को हिन्दी के विकास, प्रचार प्रसार के लिए प्रोत्साहित किया।        
        खण्ड शिक्षा अधिकारी बागपत उदित कुमार द्वारा सभी अतिथियों का स्वागत करते हुए सभी प्रतिभागी शिक्षकों को शुभकामनाएं देते हुए धन्यवाद किया। इस वर्ष के उत्तर प्रदेश से राष्ट्रीय शिक्षक पुरस्कार प्राप्त मिर्जापुर से प्रधानाध्यापक रविकांत द्विवेदी प्रेरक व्यक्तित्व के रूप में उपस्थित रहे। कार्यक्रम का सुन्दर संचालन एसआरजी बागपत श्वेता वर्मा द्वारा किया गया। कार्यक्रम में टेक्निकल प्रमुख के रूप में एसआरजी अमित कुमार मौर्य, सह संयोजक एआरपी बागपत जितेंद्र कुमार, आजमगढ़ से अनिल कुमार मौर्य, हापुड़ से भावना शर्मा, निवाड़ा बागपत से डॉ. भावना जैन व सिसाना बागपत से ज्योति सागर, बस्ती से विमल आनंद, बुलंदशहर से फिरोज खान तथा संयोजक के रूप में बागपत से राज्य व राष्ट्रीय पुरस्कार प्राप्त शिक्षक मौ. यामीन का सहयोग रहा।
       विदित हो कि इस कार्यक्रम की शुरुआत तीन वर्ष पहले बेसिक शिक्षा विभाग बागपत द्वारा हिन्दी के विकास और इसके माध्यम से शैक्षिक गुणवत्ता  संवर्धन हेतु किया गया था जिसकी संरक्षक डायट बागपत की उप शिक्षा निदेशक/प्राचार्या श्रीमती अनुराधा शर्मा और श्रीमती गीता चौधरी जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी बागपत हैं।
    प्रथम दिवस के कार्यक्रम में "हिन्दी जनमानस की भाषा" विषय पर संदीप कुमार शर्मा बिजनौर, राज बहादुर यादव जौनपुर, मौ. उस्मान बागपत, नैमिष शर्मा मथुरा, अनिल कुमार राजभर वाराणसी, विचित्रावीर बागपत, सीमा शर्मा बागपत, रुखसाना बानो मिर्जापुर, शमा परवीन बहराइच, मनोज कुमारी नैन बागपत, मंजू शर्मा हाथरस, सीमा रानी अमरोहा, सुनील कुमार वर्मा गोंडा, प्रीति शर्मा अमरोहा, रचना वानिया मेरठ, फरहत माबूद प्रयागराज, मुजीब साहिल पीलीभीत, मनोज कुमार, प्रयागराज, सालेहा नसीम, कानपुर नगर, कल्पना गौतम फतेहपुर ने अपनी उम्दा काव्य रचनाओं का मधुर वाणी में काव्यपाठ किया।
..............
Comments