कैराना (शामली)। पालिका प्रशासन द्वारा स्वच्छता ही सेवा पखवाड़ा अभियान के तहत त्योहारों के मद्देनजर धार्मिक स्थल पर 155 घंटे का नॉन स्टॉप स्वच्छता महासफाई अभियान के तहत विशेष साफ-सफाई अभियान चलाया गया।
नगर पालिका परिषद कैराना के अधिशासी अधिकारी समीर कुमार कश्यप के निर्देशन में स्वच्छता ही सेवा पखवाड़ा अभियान के अंतर्गत 155 घंटे का नॉन स्टॉप स्वच्छता महासफाई अभियान चलाया जा रहा है। जिसके तहत नगर क्षेत्र के समस्त 28 वार्डों में विशेष सफाई अभियान के साथ-साथ स्वच्छता के प्रति जागरूकता अभियान भी चलाया जा रहा है।
वहीं, सोमवार को नगर के प्राचीन सिद्धपीठ बाबा बनखंडी महादेव मंदिर परिसर व देवी मंदिर तालाब पर मोहम्मद असलम स्वच्छ भारत मिशन एसबीएम लिपिक के नेतृत्व में विशेष सफाई अभियान चलाया गया। तथा साथ ही वकार अली कंप्यूटर ऑपरेटर व सहायक सूरज कुमार द्वारा लाइव माॅनिटरिंग में ज़ूम मीटिंग के माध्यम से उच्चाधिकारियों को दिखाया गया।
............