अधिवक्ता प्रोटेक्शन एक्ट को की यथा शीघ्र लागू करने की मांग



👉 कासगंज में महिला अधिवक्ता की अपहरण के पश्चात निर्मम हत्या की कड़े शब्दों मे की भृत्सना 
👉 बार एसोसिएशन ने मुख्यमंत्री के नाम एक ज्ञापन-पत्र एसडीएम को सौंपा 
कैराना (शामली)। बार एसोसिएशन कैराना के अधिवक्ताओं ने प्रदेश के मुख्यमंत्री के नाम एक ज्ञापन-पत्र एसडीएम कैराना को सौंपते हुए अधिवक्ता प्रोटेक्शन एक्ट को यथा शीघ्र लागू करने की मांग की है।
        बृहस्पतिवार को जिला बार एसोसिएशन कैराना के पदाधिकारी एवं सदस्य अधिवक्तागण अध्यक्ष ब्रहम सिंह व महासचिव चौधरी नसीम अहमद के संयुक्त नेतृत्व में जिला न्यायालय परिसर से तहसील परिसर में पहुंच कर एक ज्ञापन-पत्र प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नाम एसडीएम कैराना स्वप्निल कुमार यादव को सौंपा। जिसमें गत 04 सितंबर 2024 को जिला एवं सत्र न्यायालय कासगंज बार एसोसिएशन की सम्मानित अधिवक्ता मोहिनी तोमर के अपहरण एवं नृशंस हत्या से अधिवक्ता समाज स्तब्ध एवं दुःखी हैं। बार एसोसिएशन कैराना उक्त घटना की कड़े शब्दों मे भृत्सना करती है। तथा प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से कड़ी कार्यवाही एवं अधिवक्ता प्रोटेक्शन एक्ट को उत्तर प्रदेश में यथा शीघ्र लागू करने की मांग करती है।
           इससे पूर्व बार एसोसिएशन कैराना द्वारा कैराना स्थित जनपद न्यायालय प्रांगण में एक शोक श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया जिसमें दो मिनट का मौन धारण कर मृतक महिला अधिवक्ता मोहिनी तोमर की आत्मा की शांति एवं परिवार को इस अपार दुःख को सहन करने की ईश्वर से प्रार्थना की गई।
      इस दौरान मुख्य रूप से विरेन्द्र सिंह सैनी,नकली सिंह, नदीम अहमद, शफकत खान, सूरज सिंह, विनय शर्मा, तारिक रजा, जगत सिंह, विकास कुमार, फरमान अली, रोहित कुमार, मोहम्मद अजमल, राजेन्द्र प्रसाद, आलोक चौहान, मजहर हसन, बीपीएस चौहान, जयपाल सिंह कश्यप, सतेन्द्र सिंह राणा, बाबूराम गौतम, रवि वालिया, नायाब सिद्दीकी, मोहम्मद आसिफ सिद्दीकी, मुनव्वर जंग, मोनू शर्मा, मोहम्मद आरिफ सिद्दीकी, गोविंद सिंह, आस मौहम्मद, संजय शर्मा, मोहम्मद आरिफ चौधरी, शगुन मित्तल, अन्नत चौधरी, सन्नी चौहान, सालिम चौधरी, सरवेज जंग, नीरज चौहान, अरशद अली चौहान, कृष्ण कुमार शर्मा व सत्यवीर सहित आदि अधिवक्तागण मौजूद रहे।
..................
Comments