तीन दिवसीय दंगल का हुआ आयोजन
कैराना (शामली)। क्षेत्र के गांव जहानपुरा में तीन दिवसीय विशाल भारत दंगल प्रतियोगिता का आयोजन हुआ।
     बृहस्पतिवार को दंगल का उद्घाटन चेयरमैन सहकारी संघ कैराना पूर्व प्रधान जहानपुरा चौधरी जनाब अली ने किया। तीन दिन चलने वाले इस दंगल में दूर-दराज व क्षेत्र से आए पहलवानो का समस्त ग्रामवासियों ने स्वागत किया।जहां कुश्ती दंगल को लेकर ग्रामीणों में भारी उत्साह देखने को मिला। वहीं विशाल कुश्ती दंगल में स्थानीय एवं दूर दराज के क्षेत्रों से पधारे पहलवानों ने दमखम आजमाते हुए भाग लिया।
      क्षेत्र पंचायत सदस्य उस्मान चौधरी व पहलवान फाना बासित बाबा मेहंदी ने बताया कि विशाल कुश्ती दंगल का शुभारंभ छोटे-छोटे बच्चों की कुश्ती करवाते हुए किया गया। इसके बाद उम्रवार बडे पहलवानों की विभिन्न विशाल कुश्तियां करवाई गईं। इससे पूर्व कुश्ती दंगल में पहुंचे अतिथियों का माला, साफा पहनाकर व प्रतीक चिह्न देते हुए स्वागत सम्मान किया गया। जहां अतिथियों ने कहा कि मेले हमारी संस्कृति हैं। खेलों से हमारा मानसिक एवं शारीरिक विकास होता है।
......................
Comments