डीएम ने सुनी फरियादियों की समस्याएं


👉 60 शिकायतों में से चार का मौके पर निस्तारण
👉 अधीनस्थ अधिकारियों को शिकायतों के शीघ्र निस्तारण के दिए निर्देश
कैराना(शामली)। तहसील में संपूर्ण समाधान दिवस के दौरान डीएम ने फरियादियों की समस्याएं सुनी। इस अवसर पर 60 शिकायती पत्रों में से मौके पर चार का निस्तारण कर दिया गया। डीएम ने अधीनस्थ अधिकारियों को शेष शिकायतों के यथाशीघ्र निस्तारण करने के निर्देश दिए।
      माह के प्रथम शनिवार को तहसील सभागार में डीएम रवींद्र सिंह की अध्यक्षता में संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया गया। इस अवसर पर नगर पालिका परिषद कैराना के वार्ड 15 के सभासद शगुन मित्तल ने बंदरों एवं आवारा कुत्तों से निजात दिलाने, गांव पावटीकलां के ग्रामीण ने निरस्त राशन की दुकान की निष्पक्ष जांच कराने, भूमि पर अवैध कब्जे, निकासी की समस्या, सड़क बनवाने आदि से संबंधित कुल 60 शिकायती प्रार्थना पत्र प्रस्तुत किए गए। डीएम ने फरियादियों की शिकायतों को गंभीरतापूर्वक सुनते हुए चार का मौके पर निस्तारण कर दिया। शेष शिकायती पत्रों को संबंधित अधिकारियों को प्रेषित कर दिया गया। डीएम ने कहा कि संपूर्ण समाधान दिवस शासन का महत्वपूर्ण कार्यक्रम है। प्रत्येक शिकायती पत्रों को गंभीरता से लिया जाए तथा उनका समयबद्ध तरीके से गुणवत्तापरक निस्तारण सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि शिकायतों के निस्तारण में लापरवाही किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं की जाएगी। इस अवसर पर एसडीएम स्वप्निल यादव, सीओ अमरदीप मौर्य, तहसीलदार अर्जुन चौहान आदि मौजूद रहे।
------------------
Comments