भूमि विवाद में जांच को पहुंचा नकली लेखपाल पकड़ा
कैराना (शामली)। भूमि विवाद को लेकर लेखपाल बनकर मौके पर जांच करने पहुंचे एक युवक की एसडीएम से शिकायत की गई। इसके बाद एसडीएम ने कार्यवाही के लिए निर्देशित किया, जिस पर नकली लेखपाल को पकड़ कर पुलिस को सौंप दिया गया।
       तहसील क्षेत्र के गांव कंडेला निवासी सत्यपाल सिंह ने सोमवार को एसडीएम कैराना स्वप्निल कुमार यादव को शिकायती पत्र दिया था। आरोप था कि लेखपाल ने जेसीबी मशीन से उसके प्लॉट के बीचों-बीच नींव खुदवा दी तथा लेखपाल व दो अन्य ने उसके साथ अभद्रता भी की। वहीं, बाद में एसडीएम को शिकायत मिली कि उक्त भूमि विवाद को लेकर मौके पर एक युवक भी जांच के लिए पहुंचा, जिसने खुद को लेखपाल बताया। मामले को गंभीरता से लेते हुए एसडीएम ने नकली लेखपाल के विरूद्ध कार्यवाही करने के निर्देश दिए, जिसके बाद नकली लेखपाल मुजक्किर को पकड़वा कर पुलिस को सौंप दिया गया। 
        सूत्र बताते हैं कि नकली लेखपाल तहसील कैराना में कार्यरत एक बैनामा लेखक का करीबी है। 
       उधर, एसडीएम कैराना स्वप्निल कुमार यादव का कहना है कि युवक को कोतवाली भिजवाया गया है।
----------------
Comments