कैराना (शामली)। जमीयत उलमा—ए—हिंद के चुनाव में सर्वसम्मति से मास्टर समीउल्लाह को तहसील अध्यक्ष नियुक्त किया गया।
सोमवार को गांव तितरवाड़ा में मदरसा कासिमुल उलूम जाहीदिया में जमीयत उलमा—ए—हिंद की तहसील कमेटी के गठन हेतु बैठक आहूत की गई। इस अवसर पर सर्वसम्मति से मास्टर समीउल्लाह खान कासमी को अध्यक्ष, मौलाना यामीन को महासचिव और मौलाना फैज कासमी को कोषाध्यक्ष के पद पर चुना गया। बादशाही बाग के उस्ताद—ए—हदीस मौलाना उमरुद्दीन ने जमीयत के महत्व पर प्रकाश डाला। कहा कि यह संगठन समाज के उत्थान के लिए कार्य करता है। कार्यक्रम की अध्यक्षता जमीयत के जिलाध्यक्ष मौलाना साजिद ने की। मौलाना नजाकत व मुफ्ती शाकिर ने पर्यवेक्षक की भूमिका निभाई।
इस अवसर पर मौलाना अय्यूब, मौलाना बरकतुल्लाह अमीनी, मौलाना मारूफ, कारी मुबीन, डॉक्टर अजमतुल्लाह खान, मौलाना मोहम्मद अयूब, मौलाना बदरुल हुदा कासमी, मुफ्ती कादिर गंगेरू, मौलाना मोहम्मद याकूब थानवी, मौलाना मोहम्मद गुलजार कासमी व मोहम्मद मुस्तफा एडवोकेट आदि मौजूद रहे।
——————————————————