कैराना (शामली)। मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के तहत ब्लाक कार्यालय व नगर पालिका परिसर में 101 जोडो की शादी व निकाह कराये गये।
मंगलवार को मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के अर्न्तगत ब्लाक कार्यालय पर कुल 69 जोडो की शादी करायी गई। जिसमें 60 मुस्लिम जोडो के निकाह व 9 हिन्दु जोडो की पंडित द्वारा फेरे करा कर शादी करायी गई। यहा पर जिला विकास अधिकारी सत्यराम यादव के अलावा अन्य अधिकारी मौजूद रहे।
मंगलवार को मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के अर्न्तगत ब्लाक कार्यालय पर कुल 69 जोडो की शादी करायी गई। जिसमें 60 मुस्लिम जोडो के निकाह व 9 हिन्दु जोडो की पंडित द्वारा फेरे करा कर शादी करायी गई। यहा पर जिला विकास अधिकारी सत्यराम यादव के अलावा अन्य अधिकारी मौजूद रहे।
उक्त के अलावा नगर पालिका परिषद कैराना परिसर में 30 मुस्लिम जोडो के निकाह कराये गये जबकि 2 हिन्दु जोडो की शादी करायी गई। इस अवसर पर पालिकाध्यक्ष शमशाद अहमद अंसारी व अधिशासी अधिकारी समीर कुमार कश्यप सहित सभासदगण एवं पालिका कर्मी आदि मौजूद रहे।
.................