भाकियू भानु की महापंचायत में 21 अक्टूबर को कूच करेंगे किसान
कैराना (शामली)। गौतमबुद्धनगर में प्रस्तावित भारतीय किसान यूनियन (भानु) की किसान महापंचायत को लेकर राष्ट्रीय उपाध्यक्ष के आवास पर बैठक का आयोजन हुआ। इस दौरान महापंचायत को सफल बनाने का आह्वान किया गया। साथ ही, कहा कि जिले से हजारों किसान महापंचायत में कूच करेंगे।
         शनिवार को क्षेत्र के गांव रामडा में भारतीय किसान यूनियन (भानु) के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष चौधरी महताब जंग के आवास पर बैठक का आयोजन किया गया। इस दौरान चौधरी महताब जंग ने बताया कि संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष ठाकुर भानु प्रताप सिंह द्वारा किसानों को उनके अधिकार दिलाने, फसलों का उचित मूल्य दिलाने, किसानों का संपूर्ण कर्ज माफ कराने, किसानों की अधिग्रहित भूमि का उचित मुआवजा दिलाने, किसान की मौत पर एक करोड़, पुलिसकर्मी की शहादत पर दो करोड़, मीडियाकर्मी की मौत पर चार करोड़, सैनिक की शहादत पर पांच करोड़ रुपये के मुआवजे की मांग को लेकर आगामी 21 अक्टूबर को गौतमबुद्धनगर जीरो पॉइंट परी चौक के निकट विशाल किसान महापंचायत का आयोजन किया जा रहा है, जिसमें अपने हक की लड़ाई के लिए सभी को पहुंचना है। 
      उन्होंने सफल आयोजन के लिए अधिक से अधिक संख्या में महापंचायत में पहुंचने का आह्वान किया है। राष्ट्रीय उपाध्यक्ष ने बताया कि महापंचायत में क्षेत्र व जिले से हजारों किसान महापंचायत में कूच करेंगे, जिसके लिए उनके द्वारा गांव-दर-गांव किसानों से संपर्क भी किया जा रहा है।
........................
Comments