कैराना (शामली)। उत्तर प्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण व जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के तत्वाधान में शामली ब्लाक कार्यालय पर विधान में समाधान कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें महिलाओं को उनके मौलिक व कानूनी अधिकारी के बारे में जानकारी दी गई।
मंगलवार को ब्लाक कार्यालय शामली पर जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के डिफेंस काउंसलर आलोक चौहान एडवोकेट व तरूण मित्तल एडवोकेट ने विधान में समाधान कार्यक्रम के तहत महिलाओं को उनके विधिक व मौलिक अधिकारों के बारे में विस्तार से जानकारी दी। दहेज उत्पीडन, घरेलू हिंसा, छेडखानी व मनचले द्वारा परेशान करने पर कोई भी जिला विधिक सेवा प्राधिकरण से निःशुल्क सहायता प्राप्त कर सकती है। इस अवसर पर एडीओ समाज कल्याण ऋतु गुप्ता भी मौजूद रही।
------