कैराना (शामली)। राष्ट्रपिता महात्मा गांधी व पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री की जयंती सरकारी कार्यालयों, शिक्षण संस्थानों व विभिन्न संगठनों द्वारा हर्षोल्लास से मनाई गई।
बुधवार को नगर पालिका परिषद कैराना में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी व पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री की जयंती मनाई गई। पालिकाध्यक्ष शमशाद अहमद अंसारी एवं अधिशासी अधिकारी समीर कुमार कश्यप सहित समस्त स्टाफ ने माल्यार्पण व पुष्पार्चन किया। इस दौरान पालिकाध्यक्ष ने लोगों से सिंगल यूज प्लास्टिक का प्रयोग न करने की अपील करते हुए स्वच्छता के प्रति जागरूक किया।
इस अवसर पर स्कूली बच्चों सहित पालिका कर्मियों को प्रशस्ति-पत्र एवं प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। इस दौरान पालिका अधिकारी, कर्मचारी एवं सभासदगण आदि मौजूद रहे। उक्त कार्यक्रम का कुशल संचालन तासीम अली जलकल लिपिक ने किया।
उधर, कोतवाली परिसर में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी एवं पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री की जयंती श्रद्धापूर्वक मनाई गई। इस अवसर पर सीओ अमरदीप मौर्य ने सभी पुलिस कर्मियों को कर्तव्य एवं निष्ठा की शपथ दिलाई।
.............................