कैराना (शामली)। यति नरसिंहानंद महाराज द्वारा पैगंबर पर आपत्तिजनक टिप्पणी के विरोध में हिंदू-मुस्लिम समाज के लोगों ने तहसीलदार को ज्ञापन सौंपा है। उन्होंने महाराज की गिरफ्तारी की मांग की है।
शुक्रवार को हिंदू-मुस्लिम समाज के लोग हाथ में संविधान की किताब लेकर तहसील मुख्यालय पर पहुंचे। जहां उन्होंने एसडीएम की गैरमौजूदगी में तहसीलदार को ज्ञापन- पत्र सौंपा है। बताया है कि सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में यति नरसिंहानंद महाराज द्वारा हजरत पैगंबर साहब पर आपत्तिजनक टिप्पणी की गई है, जिससे मुस्लिम समाज की भावनाएं आहत हुई है। उन्होंने कहा कि महाराज ने दोनों संप्रदाय के बीच खाई पैदा करने का काम किया है। महाराज की गिरफ्तारी की मांग की गई है। इस दौरान शुऐब अहमद, शाहरूख, हुसैन, आमिर, दिलशेर, इमरान, राजकुमार आदि मौजूद रहे।
———