कैराना (शामली)। नगर के गऊशाला में आयोजित श्री रामलीला महोत्सव में जनसैलाब उमड़ पड़ा। शामली के व्यापारी नेता अंकित गोयल द्वारा दीप प्रज्ज्वलित कर लीला मंचन का शुभारंभ किया गया।
लीला मंचन के पहले दृश्य में हनुमान छिप कर रावण व सीता का संवाद सुनते हैं। हनुमान को सीता का पता विभीषण बताते हैं कि सीता को रावण ने अशोक वाटिका में त्रिजटा नाम लकनी की कैद में रख रखा है।
उधर, रावण मंदोदरी सहित रावण अशोक वाटिका पहुंच जाते है। और रावण सीता को विभिन्न प्रलोभनों से रिझा कर अपनी पटरानी बनाना चाहता है किन्तु सीता के इंकार करने पर रावण सीता को मारने के लिए चन्द्रहास उठा लेता है। साथ में आई मंदोदरी उसको ऐसा करने से रोकती हैं। और कहती हैं कि स्त्री पर हाथ उठने मे पाप लगेगा। रावण एक माह का समय देकर चला जाता हैं।
दूसरे दृश्य में हनुमान जी सीता जी अंगूठी भेंट कर श्रीराम के आने की सूचना सीता को देते हैं। सीता हनुमान को अजर अमर होने का आर्शीवाद देती है। सीता से आज्ञा लेकर हनुमान अशोक वाटिका में फल खाते हैं व पेड़ उखाड़ कर अशोक वाटिका उजाड़ देते हैं। अशोक वाटिका में हनुमान व वाटिका रक्षकों का बहुत ही रोचक मंचन दिखाया जाता हैं। ठसाठस भरी दर्शक दीर्घा हंसी से लोटपोट हो जाती है।
हनुमान अक्षय कुमार का वध करते हैं। अक्षय कुमार की मौत की खबर पर रावण मेघनाद को वानर को जिंदा या मुर्दा लाने का आदेश देता है। रावण मेघनाद को ब्रह्मफांस में बांधकर लंकेश के दरबार में ले जाता हैं।
लीला मंचन में रावण व हनुमान का बहुत ही रोचक संवाद मंचन दिखाया गया। रावण हनुमान को मारने के लिए कहता है। विभिषण लंकेश को कहते हैं कि दूत को मारना गलत है। विभिषण कहते हैं कि वानर को पूंछ अति प्रिय होती हैं। इसकी पूंछ में आग लगा दी जाएं। रावण हनुमान की पूंछ में आग लगाने का आदेश देता है।
राम का अभिनय रोहित कुमार, लक्ष्मण का शिवम गोयल, रावण का अभिनय एडवोकेट शगुन मित्तल, सीता का अभिनय सागर मित्तल, हनुमान का अभिनय आशू गर्ग, मंदोदरी सन्नी, मेघनाद का अभिनय तुषार वर्मा तथा विभिषण का अभिनय अभिषेक भारद्वाज ने बहुत ही सुन्दर ढंग से प्रस्तुत किया।
अशोक वाटिका सभी सजावट डायरेक्टर सुनील कुमार टिल्लू के नेतृत्व में की गई। वहीं, भारी संख्या में श्रद्धालुगण और पुलिस बल मौजूद रहे। इस दौरान मुख्य रूप से श्री रामलीला कमेटी कैराना अध्यक्ष जयपाल सिंह कश्यप एडवोकेट, सचिव आलोक गर्ग, कोषाध्यक्ष संजू वर्मा, डॉ रामकुमार गुप्ता, अतुल कुमार गर्ग, सुशील कुमार सिंघल, राकेश गर्ग, डॉक्टर सुशील कुमार, सुनील कुमार टिल्लू, विक्की, पुनीत कुमार गोयल, शिवम गोयल, अभिषेक गोयल, राहुल सिंघल, अश्विन सिंघल, विजय नारायण तायल, मनोज मित्तल, सोनू नेता, पंडित वीरेंद्र कुमार, सूरज वर्मा, अंकित जिंदल, सनी, डिंपल अग्रवाल, अमित सिंगल, मास्टर अमित सेन, अनमोल शर्मा, अमन गोयल, अभिषेक भारद्वाज, निक्की शर्मा व सचिन शर्मा आदि मौजूद रहे।
..............