हाई कोर्ट के प्रशासनिक न्यायाधीश ने न्यायालय परिसर का किया निरीक्षण
👉 कचहरी कंट्रोल रूम व फाइल स्कैनिंग सेंटर का किया उदघाटन

कैराना (शामली)। हाई कोर्ट के जनपद शामली के प्रशासनिक न्यायाधीश ने कैराना स्थित जनपद न्यायालय परिसर का निरीक्षण किया। इससे पूर्व न्यायमूर्ति को गार्ड आफ आनर पेश किया गया।
        शनिवार को हाई कोर्ट के जनपद शामली के प्रशासनिक न्यायाधीश अरूण कुमार देशवाल कैराना स्थित जनपद न्यायालय पहुंचे। यहां पर उन्हे जनपद न्यायाधीश अनिल कुमार, परिवार न्यायालय प्रधान न्यायाधीश सुरेश चन्द, डीएम शामली व एसपी ने बुके भेट करके उनका स्वागत किया। इसके बाद उन्हे गार्ड आफ आनर पेश किया गया। बाद में प्रशासनिक न्यायमूर्ति ने कचहरी कंट्रोल रूम का फीता काट कर उदघाटन किया। कंट्रोल रूम में 14 सीसीटीवी केमरे लगाये गये जिनमें से 3 केमरे कचहरी के तीनो मुख्य गेटो पर तथा बाकी पूरे न्यायालय परिसर पर 24 घन्टे नजर रखने में सहायता प्रदान करेगें। इसके अलावा जनपद न्यायालय की ऊपरी मंजिल पर बनाये गये फाइल स्कैनिंग सेंटर का भी उदघाटन किया। शाम 4 बजे बार भवन में स्वागत समारोह का आयोजन किया गया। जिसमें प्रशासनिक न्यायाधीश को बुके भेट करके सम्मानित किया गया। 
        इस अवसर पर बार एसोसिऐशन के अध्यक्ष ब्रहम सिंह, महासचिव नसीम अहमद, अन्नत कुमार, कृष्ण कुमार शर्मा, बीपीएस चौहान, जयपाल सिंह कश्यप, आलोक चौहान, नीरज चौहान, तारिक रजा व शगुन मित्तल सहित आदि अधिवक्तागण मौजूद रहे।
...............
Comments