तीन दिवसीय स्काउट प्रशिक्षण शिविर का हुआ समापन
कैराना(शामली)। पब्लिक इंटर कॉलेज कैराना में तीन दिवसीय स्काउट प्रशिक्षण शिविर का समापन किया गया। शिविर का आयोजन 11 से 13 नवंबर तक किया गया।      
     बुधवार को तीन दिवसीय शिविर के समापन के अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में जिला विद्यालय निरीक्षक शामली जे.एस.शाक्य की गरिमामयी उपस्थिति रही। तीन दिवसीय प्रशिक्षण शिविर के समापन अवसर पर सर्वप्रथम श्रीमती गीता रानी जिला संगठन आयुक्त शामली के द्वारा विभिन्न प्रकार के तंबू का निर्माण कराया गया जिसमें विभिन्न प्रकार के गैजेट व फूड प्लाजा आदि का प्रदर्शन किया गया। 
       शिविर को सफल बनाने में जिला ट्रेनिंग काउंसलर अजीत कुमार, विद्यालय स्काउट प्रभारी रविंद्र कुमार, लालचंद वर्मा, सुशील कुमार रवि, कन्हैया लाल, ईश्वर पाल, नवनीत कुमार, विकास कुमार, अमित कुमार, अरविंद कुमार, पंकज सैनी, बाबूलाल, शुभि गोयल, रीना, रणविजय व जितेंद्र सहित शिक्षक, कर्मचारी व सैकड़ो छात्र मौजूद रहे। विद्यालय के प्रधानाचार्य राजेंद्र कुमार ने कार्यक्रम के समापन पर सबका धन्यवाद किया।
============================

Comments