👉 निर्माण विभाग सहित चार समितियों का होगा गठन
👉 बाहरी बस्तियों समेत नगर में कराए जा जाएंगे पाइपलाइन, प्रकाश व निर्माण कार्य
कैराना (शामली)। नगर पालिका परिषद कैराना की बोर्ड बैठक में आठ करोड़ रुपये से अधिक के प्रस्ताव सर्वसम्मति से पारित किए गए। इनमें नगर में पाइपलाइन, प्रकाश व्यवस्था, नलकूप अधिष्ठापन और निर्माण संबंधी कार्य कराए जाएंगे। इसमें बाहरी बस्तियां भी शामिल हैं।
शनिवार दोपहर करीब तीन बजे नगर पालिका परिषद कैराना के सभाकक्ष में पालिकाध्यक्ष शमशाद अहमद अंसारी की अध्यक्षता में बोर्ड बैठक का आयोजन किया गया। इस दौरान नगर में फायर हाईड्रेंट अधिष्ठापित कराने, वार्डों में गलियों एवं नई बस्तियों में पीवीसी पाइपलाइन बिछाने, नलकूपों के अधिष्ठापन कार्य, शीतलहर से बचाव हेतु अलाव की व्यवस्था, प्रकाश व्यवस्था हेतु सामग्री, पालिका कार्यालय में डेडिकेटक कमांड एंड कंट्रोल सेंटर की स्थापना कराने, सड़क, नाली मरम्मत व चैनर मरम्मत आदि कार्य कराने, पोल सहित डेकोरेटिड लाइट लगवाने, कब्रिस्तानों एवं श्मशान घाटों में पोल सहित पथ प्रकाश व्यवस्था कराने, शौचालय निर्माण कराने आदि से संबंधित आठ करोड़ रुपये से अधिक बजट के करीब 41 प्रस्ताव रखे गए। बैठक में सभासदों ने सर्वसम्मति से सभी प्रस्तावों को स्वीकृति दी। इसके अलावा सभासदों की मांग पर निर्माण विभाग, जलकल विभाग, सफाई विभाग व प्रकाश विभाग में समिति गठित करने का भी निर्णय लिया गया। करीब ढ़ाई घंटे के बाद बैठक संपन्न हुई। बोर्ड बैठक का संचालन अधिशासी अधिकारी समीर कुमार कश्यप द्वारा किया गया।
इस अवसर पर शाकिर हुसैन कर अधीक्षक,
जैगम हुसैन कार्यालय अधीक्षक, राकेश कुमार लेखाकार, तासीम अली जलकल लिपिक सहित सभासद शगुन मित्तल एडवोकेट, तौसीफ चौधरी, मौ. फुरकान, राशिद अहमद उर्फ गुड्डू, शादाब चौधरी, फिरोज खान, रहीस अहमद, राशिद, राजपाल, कोमल रानी व श्रीमती सकुलत सहित आदि मौजूद रहे।
———
———
👉 सभासद शगुन मित्तल ने दिए मांग पत्र
बोर्ड बैठक के दौरान सभासद शगुन मित्तल एडवोकेट ने पालिकाध्यक्ष एवं ईओ को चार मांग पत्र सौंपे है। उन्होंने देवी मंदिर तालाब के सौंदर्यीकरण कराने, आरओ मशीन लगवाने, ओपन जिम बनवाने, गगनचुंबी तिरंगे लगवाने, मुख्य चौराहों पर सीसीटीवी कैमरे लगवाने, बंदरों तथा आवारा कुत्तों से निजात दिलाने की मांग की है।
———