कैराना (शामली)। नगर पालिका में कार्यरत लिपिक के पिता का बीमारी के चलते निधन हो गया। वह पूर्व प्रधान भी थे।
नगर पालिका परिषद कैराना के लिपिक इनाम हसन के पिता 85 वर्षीय मेहदी हसन 1972 से 1983 तक गांव बसेड़ा के ग्राम प्रधान रहे। पिछले कई महीनों से फेफड़ों की बीमारी से ग्रस्त थे। बृहस्पतिवार को उनका निधन हो गया, जिसके चलते शोक की लहर दौड़ गई। सभासदों और गणमान्य लोगों ने उनके आवास पर पहुंचकर दु:ख प्रकट किया। बाद में गमगीन माहौल में दिवंगत के शव को दफना दिया गया।
उधर, कैराना तहसील के संग्रह विभाग में कार्यरत रहे सेवानिवृत रंगूमल सैनी उर्फ भगत जी निवासी ग्राम झाडखेडी का गत दिवस निधन हो गया। वह शुगर की बीमारी से ग्रस्त थे।
........................