बकाया वसूली अभियान से मचा हड़कंप

कैराना (शामली)। विद्युत एवं विजिलेंस विभाग की टीम द्वारा बकाया वसूली अभियान से बकायेदारों में हड़कंप मचा रहा।
       शनिवार को अधीक्षण अभियंता राजेश कुमार तोमर के नेतृत्व में विद्युत एवं विजिलेंस टीम द्वारा नगर के मोहल्ला गुंबद, मीना मार्किट, पट्टोवाला, जोड़वा कुआं व आलकलां में बकाया वसूली अभियान चलाया गया। इस दौरान टीम ने 12 लाख 60 हजार के बकाये पर 112 उपभोक्ताओं के कनेक्शन काट दिए। साथ ही, चार लाख 10 हजार रुपये भी जमा कराये गए। टीम में एक्सईएन, एसडीओ अमित गुप्ता, जेई अजय शर्मा, विजिलेंस दारोगा रोहित मलिक, जेई मनोज कुमार आदि मौजूद रहे।
===============================
Comments