मार्निंग रेड में 13 घरों में पकडी बिजली चोरी

कैराना (शामली)। विद्युत व विजिलेंस विभाग की टीम ने मार्निंग रेड के दौरान 13 घरों में बिजली चोरी पकड़ने के साथ ही आरोपियों के विरुद्ध रिपोर्ट दर्ज कराई गई।
   मंगलवार सुबह करीब पांच बजे विद्युत विभाग के अधीक्षण अभियंता राजेश तोमर के नेतृत्व में नगर के मोहल्ला आलकलां, बिसातियान, भूरा चुंगी आदि में विद्युत चोरी की रोकथाम हेतु छापेमारी अभियान चलाया। इस दौरान टीम ने 13 विद्युत उपभोक्ताओं द्वारा मीटर से अलग सीधे एलटी लाइन पर तार डालकर बिजली चोरी करते हुए पकड़ा। मौके पर वीडियोग्राफी कराते हुए केबिल जब्त कर लिए गए। इसके अलावा मौके पर दो टेंपर्ड मीटर भी पाए गए।
     उधर, अधीक्षण अभियंता ने अधीनस्थ अधिकारियों एवं कर्मचारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि बिजली रोकी बर्दाश्त नहीं की जाएगी। ऐसा करने वालों के विरुद्ध कड़ी कार्यवाही करें। इसके अलावा बकाया बिल जमा कराना सुनिश्चित करें। कहा कि बकाया जमा न किया, तो कनेक्शन विच्छेदन की कार्यवाही करें। 
     वहीं, सभी आरोपियों के विरुद्ध रिपोर्ट दर्ज कराई गई है। टीम में अधिशासी अभियंता पुनीत निगम, उपखंड अधिकारी अमित गुप्ता, जेई साजिद अली, रवि वर्मा, जोखन, टेक्नीशियन मोहम्मद कय्यूम, विजिलेंस जेई मनोज कुमार, उपनिरीक्षक रोहित मलिक व विक्रम सिंह आदि मौजूद रहे।
========............=========............=========
Comments