थानाभवन (शामली)। चौधरी अतर सिंह डिग्री कॉलेज, थानाभवन में जिला सेवायोजन कार्यालय शामली द्वारा एक वृहद रोजगार मेलें का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में अशरफ अली खान, विधायक थानाभवन विधानसभा रहे।
बुधवार को सर्वप्रथम उन्होंने अपनी विधायक निधि से निर्मित कालेज के बराबर में बनी सड़क का लोकार्पण किया। कार्यक्रम का शुभारंभ विधायक जी द्वारा मां सरस्वती जी की प्रतिमा के सम्मुख दीप प्रज्ज्वल के साथ किया गया। मुख्य अतिथि अशरफ अली खान ने उपस्थित छात्र-छात्राओं का उत्साह वर्धन करते हुए कहा कि वे अपनी पढ़ाई के साथ साथ इस रोजगार मेलें का लाभ उठाकर नौकरी प्राप्त करके अपना बेहतर भविष्य बना सकते हैं।
इस अवसर पर प्राचार्या डॉ नीरज सैनी ने कहा कि सरकार द्वारा इस प्रकार के रोजगार मेलें उद्देश्य बेरोजगार युवाओं को विभिन्न नौकरी के अवसर प्रदान करना है जिससे बेरोजगारी को कम किया जा सके।
कार्यक्रम में जिला सेवायोजन अधिकारी शामली अजय कुमार द्वारा सभी कम्पनियों का परिचय कराया गया एवं उपस्थित अभ्यर्थियों की करियर काउंसलिंग की गई।
रोजगार मेलें में एकेएस जाब्स्, एडिको प्रा लि, महादेव हनुमान विजय प्लेसमेंट सर्विस, एल आई सी, आर एस वी ज्वाइन, होली हर्ब्स हेल्थकेयर, फैमिली हेल्थ केयर, स्टार मैनपावर, पुखराज हेल्थकेयर, पोस्टरिटी कन्सल्टिंग प्रा लि आदि बारह कम्पनियों ने साक्षात्कार के माध्यम से 238 अभ्यर्थियों को चयनित किया।
सभी चयनित अभ्यर्थियों को मुख्य अतिथि अशरफ अली खान विधायक, कालेज प्राचार्या डॉ नीरज सैनी, जिला सेवायोजन अधिकारी अजय कुमार एवं महाविद्यालय प्रबंधक डॉ महीपाल सिंह तोमर के द्वारा आफर लैटर प्रदान किये गये एवं उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दी गई। कार्यक्रम में ज्योति, राशिदा, खुशी, रविता आदि के द्वारा विभिन्न सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दी गई। कार्यक्रम का कुशल संचालन सन्दीप कुमार, असिस्टेंट प्रोफेसर द्वारा किया गया। अन्त में कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे डाॅ महीपाल सिंह तोमर ने समस्त अतिथियों का आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम को सफल बनाने में प्रतिमा शर्मा, समरीन, आशीष कल्याणी, सुधीर कुमार, युवराज, अंकित सैनी, सचिन कुमार गुप्ता, आशुतोष कुमार, सतेन्द्र कुमार आदि का विशेष सहयोग रहा।
========================