रोजगार मेले में 317 हुए चयनित, अभ्यर्थियों ने लिया बढ़-चढ़कर हिस्सा


कैराना (शामली)। जिला सेवायोजन कार्यालय शामली एवं कर्मभूमि कालेज बामनौली (ऊॅचागांव) के संयुक्त तत्वावधान में बुधवार को कर्मभूमि कालेज बामनौली (ऊॅचागांव) के प्रांगण में रोजगार उपलब्ध कराने के उद्देश्य से वृहद रोजगार मेला का आयोजन किया गया। 
       जिला सेवायोजन अधिकारी अजय कुमार ने सभी छात्र-छात्राओं को संबोधित करते हुए प्रतिभाग करने वाली कंपनियों की विशेषताओं से परिचित कराते हुए छात्राओं को रोजगार से जुड़ी कंपनियों के प्लेसमेंट संबंधी संपूर्ण गतिविधियों व प्रक्रियाओं से परिचित कराया व करियर काउंसलिंग की।       
        इसी क्रम में चैयरमेन राजबीर सिंह ने महाविद्यालय के छात्र-छात्राओं एवं आईटीआई, एम एम आई टी पालिटेक्निक व विभिन्न कालेजों से आएं हुए अभ्यर्थियों को अधिक से अधिक प्रतिभाग करने पर हर्ष प्रकट करते हुए रोजगार के प्रति छात्राओं को संबोधित किया व सभी को शुभकामनाएं दी। सभी कंपनियों ने अपना संक्षिप्त परिचय प्रस्तुत किया। 
    जिला सेवायोजन अधिकारी अजय कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि रोजगार मेले में देश प्रदेश की 11 कंपनियों ने प्रतिभाग कर अभ्यर्थियों का साक्षात्कार किया। प्रमुख कंपनियों में एड़िको प्रा लि, क्वीन सिक्सटीन प्रा लि, ई-कॉम कंपनी, डिक्सोन इलेक्ट्रॉनिक्स प्रा० लि०, ए के एस जॉब्स प्लेसमेंट, भारतीय जीवन बीमा निगम, होली हर्ब्स, बिग ट्री रिसर्च मैनेजमेंट प्रा० लि०, पोस्टरिटी कंसल्टिंग, फैमिली हेल्थ केयर, आर एस वी ज्वाइन प्रा लि लावा मोबाइल, कैरियर व्हील्स प्रा० लि०, स्टार मैनपावर ने विभिन्न पदों हेतु साक्षात्कार किया। रोजगार मेले में 317 अभ्यर्थियो को चयनित किया गया। एड़िको प्रा लि(39), ए के एस जॉब्स प्लेसमेंट(35), भारतीय जीवन बीमा निगम (20), होली हर्ब्स(50), पोस्टरिटी कंसल्टिंग(41), फैमिली हेल्थ केयर(62), आर एस वी ज्वाइन प्रा लि लावा मोबाइल (28), कैरियर व्हील्स प्रा० लि०(09), स्टार मैनपावर(23) अभ्यर्थियों का चयन किया। 
     मंच का कुशल संचालन संजीव कुमार ने किया। इस अवसर पर सतेन्द्र कुमार, अभिनव वर्मा अनुदेशक पालिटेक्निक, कविता शर्मा, एन जी ओ उपस्थित रहे। चैयरमेन राजबीर सिंह एवं जिला सेवायोजन अधिकारी अजय कुमार, कर्मभूमि स्टाफ प्रवीण शर्मा, हिमांशु चौहान, मानसी चौहान, सुमन चौधरी, दीपक कुमार द्वारा रोजगार मेले में चयनित हुए अभ्यर्थियों को उनके उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दी गई।
=================
Comments