वरिष्ठ अधिवक्ता को 70वें जन्मदिन पर दी हार्दिक शुभकामनाएं


कैराना। बार एसोसिएशन कैराना के वरिष्ठ अधिवक्ता कृष्ण कुमार शर्मा को उनके 70वें जन्मदिन पर साथी अधिवक्ताओं, शुभचिंतकों एवं ईस्टमित्रों ने उन्हें उनकी दीर्घायु, सुख समृद्धि एवं उज्जवल भविष्य की कामनाओं के साथ हार्दिक शुभकामनाएं दी है।
       विगत वर्षों की भांति इस वर्ष भी जनपद शामली के तहसील कैराना क्षेत्र के गांव ऐरटी निवासी एवं बार एसोसिएशन कैराना के वरिष्ठ अधिवक्ता कृष्ण कुमार शर्मा ने सोमवार को कैराना स्थित जनपद न्यायालय परिसर में अपने चेंबर संख्या 24 पर अपना 70 वां जन्मदिन केक काट कर सादगीपूर्ण ढंग से मनाया। इस मौके पर जलपान की भी व्यवस्था की गई थी।
       इस दौरान उन्हें उनके साथी अधिवक्ताओं, शुभचिंतकों एवं ईस्टमित्रों ने उन्हें उपहार भेंट कर उनकी दीर्घायु सुख समृद्धि एवं उज्जवल भविष्य की कामनाओं के साथ हार्दिक शुभकामनाएं दी। 
_______-----------________--------________---------______
Comments