पत्नी को आत्महत्या के लिए उकसाने में पति गिरफ्तार, भेजा जेल

कैराना (शामली)। पुलिस ने महिला को आत्महत्या करने हेतु उकसाने के मामले में वांछित अभियुक्त पति को गिरफ्तार कर जेल भेजा।  
     ज्ञात हो कि खुर्शीद पुत्र अख्तर निवासी ग्राम डाडौला थाना सैक्टर 29 जनपद पानीपत ने अपनी बहन सोनी की शादी ग्राम मलकपुर कोतवाली कैराना जनपद शामली निवासी मुनव्वर पुत्र दिलशाद से की थी। मुनव्वर व उसके माता पिता द्वारा सोनी को परेशान किया जा रहा था। जिसके कारण 05 अक्टूबर 2024 को सोनी विषैला पदार्थ खाकर आत्महत्या कर ली गई थी। जिसके सम्बन्ध में कोतवाली कैराना पर नामजद तहरीर दाखिल की गयी थी। दाखिला तहरीर के आधार पर थाना कैराना पर अभियोग पंजीकृत किया गया था।
     रविवार को पुलिस अधीक्षक शामली राम सेवक गौतम के आदेशानुसार चलाये जा रहे अपराध की रोकथाम एवं अपराध में लिप्त अपराधियों की गिरफ्तारी अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक शामली के निर्देशन एवं क्षेत्राधिकारी कैराना के निकट पर्यवेक्षण में कोतवाली कैराना पुलिस द्वारा कैराना क्षेत्रांतर्गत महिला को आत्महत्या करने हेतु उकसाने के मामले में वांछित  अभियुक्त पति मुनव्वर पुत्र दिलशाद निवासी ग्राम मलकपुर थाना कैराना जनपद शामली को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने गिरफ्तार अभियुक्त को संबंधित धाराओं में चालानी कार्यवाही करते हुए जेल रवाना कर दिया है।
==========================
Comments