कैराना (शामली)। नगर के टीचर्स कॉलोनी में स्थित डी.के. कॉन्वेंट स्कूल में फैन्सी ड्रैस व डांस की प्रतियोगिता का भव्य आयोजन किया किया गया इस अवसर पर कार्यक्रम के मुख्य अतिथि बिजेन्द्र सिंह रावत प्रभारी निरीक्षक कोतवाली कैराना, कमल किशोर इंस्पेक्टर अपराध शाखा कोतवाली कैराना एवं विशिष्ट अतिथि योगेन्द्र पाल सिंह प्राचार्य विजय सिंह पथिक महाविद्यालय कैराना तथा अनिल चौहान वरिष्ठ भाजपा नेता उपस्थित रहें।
इस अवसर पर निर्णायकों की भूमिका में सेन पवन कुमार सेन (कवि) शामली, डा० डोली प्रवक्ता (विजय सिंह पथिक महाविद्यालय कैराना), डा० प्रीतम सिंह प्रीतम (आचार्य देवी उमरा कौर वैदिक इण्टर कॉलिज बनत) तथा डा० रामकुमार कुच्छल (अवकाश प्राप्त सहायक अध्यापक) कैराना मौजूद रहें।
फैन्सी ड्रेस में केविन राज शर्मा, मिष्टी एवं नाहिदा क्रमशः प्रथम, द्वितीय, तृतीय रहें। डांस में अथर्व, आयुषी, अनवी व अराध्या प्रथम, रितान्या, खुशी, मान्सी, विकसित चौहान द्वितीय एवं यश्वी, अवि व सोफिया तृतीय स्थान पर रहें। सांस्कृतिक कार्यक्रम में उत्तम सैनी, शिवम, समर, विशेष, आदित्य, सैफ, श्याम, अनमोल, अकदस व अभय आदि ने आकर्षक एवं सुन्दर प्रस्तुति की।
उक्त आयोजित कार्यक्रम में डी.के. कॉन्वेंट स्कूल स्कूल के प्रबंधक संजीव गोयल एवं चेयरमैन राजकुमार सेन ने अतिथियों को स्मृति चिन्ह भेंट किये तथा कार्यक्रम में मेधावी छात्र-छात्राओं को पुरस्कृत करने की घोषणा की।
.......=======.........=======.........======.......