एसडीएम कैराना स्वप्निल कुमार यादव रविवार देर शाम नगर के मुख्य पानीपत-खटीमा राजमार्ग कांधला तिराहा रोडवेज बस स्टेशन के निकट स्थित नलकूप नंबर 4 बड़ी टंकी छडियान पर पालिका द्वारा बनाये गए रैन बसेरा के औचक निरीक्षण पर पहुंचे। यहां उन्होंने मुसाफिरों के विश्राम के लिए की गई व्यवस्थाओं का जायजा लिया।
..........................