मॉर्निंग रेड अभियान चलाकर पकड़ी बिजली चोरी
कैराना (शामली)। विद्युत विभाग व विजिलेंस की टीम ने मॉर्निंग रेड अभियान चलाकर 13 घरों में बिजली चोरी पकड़ी। सभी के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई गई है।
   बुधवार की सुबह अधिशासी अभियंता पुनीत कुमार निगम के नेतृत्व में विद्युत विभाग व विजिलेंस की टीम ने नगर के मोहल्ला आलखुर्द व कैराना टाउन में मॉर्निंग रेड अभियान चलाया। इस दौरान करीब 180 स्थानो पर विद्युत चेकिंग की गई। चेकिंग के दौरान 13 उपभोक्ताओं के घरों में मीटर से पहले केबिल में कट लगाकर विद्युत चोरी होती मिली। जिनके खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई। वहीं एक उपभोक्ता के मीटर में छेड़छाड़ पाई गई। विद्युत विभाग की टीम द्वारा मॉर्निंग रेड अभियान चलाने से बिजली चोरों में हड़कंप मचा रहा।                     अधिशासी अभियंता पुनीत कुमार निगम ने लोगों से अपील की है कि विद्युत चोरी ना करें और समय से छूट में अपना बिल जमा करवाकर छूट का लाभ उठाए। इस दौरान उपखण्ड अधिकारी अमित गुप्ता, अवर अभियंता अजय कुमार शर्मा, विजिलेंस टीम के जेई मनोज कुमार, उप निरीक्षक रोहित मलिक, विजिलेंस प्रभारी उप निरीक्षक विक्रम सिंह सहित पीएसी बल मौजूद रहा।
......._________............._________............_________
Comments