कैराना (शामली)। वीर बाल दिवस के अवसर पर अंकित गोयल उपाध्यक्ष व्यापार मण्डल, क्षेत्रीय सहसंयोजक भारतीय जनता पार्टी लघु उद्योग प्रकोष्ठ पश्चिमी उत्तर प्रदेश, अध्यक्ष शामली इंडस्ट्रियल एसोसिएशन एवं लघु उद्योग भारती और अमित जैन महासचिव शामली इंडस्ट्रियल एसोसिएशन ने प्राथमिक विद्यालय बदलूगढ़ के बच्चों को सर्दियों का सर्वोत्तम उपहार उनकी वर्दी से मेल खाती हुई टोपियां भेट की और टोपियों के साथ बच्चों की मनपसन्द की चॉकलेट, बिस्कुट, कुरकुरे और केक के पैकिट तथा स्टेशनरी भी भेंट की। अचानक इतना खूसूरत गिफ्ट पाकर बच्चों के चेहरे खिल उठे।
बृहस्पतिवार को इस अवसर पर अंकित गोयल ने बच्चों को वीर बाल दिवस मनाये जाने का कारण विस्तार से बताया की इस दिन सिख धर्म के दसवें गुरु, गुरु गोबिंद सिंह जी के दो छोटे साहिबजादों, जोरावर सिंह और फतेह सिंह को सम्मानित करने के लिए मनाया जाता है। आपको भी उन्ही की तरह सच्चे और अच्छे तथा देश प्रेमी बनना है। आपका स्कूल बहुत सुंदर और सर्व साधन सम्पन है। आप तो केवल मन लगाकर पढ़ाई करो जो भी कमी होगी हम पूरी करेंगे।
अमित जैन ने बच्चों को समझाया पढ़ाई जीवन को तराशती है। आप भाग्यशाली हैं जो आपको इतना अच्छा स्कूल और गुरु मिलें हैं।
प्रधानाध्यापक राकेश सैनी ने बच्चों को बताया की ये वही अंकल हैं जो जो हर अवसर पर आपके चेहरो पर मुस्कान लाते हैं । इनकी इस उदारता और प्रेम का मै हृदय से आभार व्यक्त करता हूँ । कार्यक्रम को सफल बनाने मे समस्त स्टाफ का सहयोग रहा।
..........========.........========..........======