कैराना (शामली)। पुलिस ने दो दिन पूर्व पिता—पुत्री को कुचलकर जान लेने वाले आरोपी डंपर चालक को गिरफ्तार कर लिया है। हादसे के बाद मौके पर हंगामा और धरना दिया गया था।
क्षेत्र के गांव मलकपुर के निकट दो दिन पूर्व रेत के ओवरलोड डंपर ने बाइक सवारों को कुचल दिया था, जिसमें फिरोज निवासी गांव असदपुर जिड़ाना कांधला और उसकी डेढ़ माह की मासूम बेटी इनायत की कुचले जाने से मौके पर ही मौत हो गई थी। जबकि पत्नी सलमा गंभीर रूप से घायल हो गई थी। हादसे के बाद आरोपी डंपर सहित फरार होने में कामयाब हो गया था। मामले में मृतक के भाई गुलफाम निवासी गांव कसेरवा खुर्द थाना आदर्श मंडी शामली द्वारा डंपर चालक के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कराया गया था। पुलिस ने डंपर को भी कब्जे में ले लिया था। शनिवार को पुलिस ने आरोपी डंपर चालक वासिल निवासी गांव गंदराऊ थाना कैराना को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी को चालान कर जेल भेज दिया गया है।
गौरतलब है कि इस हादसे के बाद मौके पर लोगों में आक्रोश फैला था। उन्होंने डंपर चालक की गिरफ्तारी की मांग को लेकर शवों को सड़क पर रखकर जाम लगाया था तथा धरना शुरू किया गया था। सपा विधायक नाहिद हसन ने भी मौके पर पहुंचकर धरना दिया था और अधिकारियों से कार्यवाही की मांग की थी। अधिकारियों के आश्वासन के बाद धरना समाप्त किया गया था।
................==========..............=======.............