राष्ट्र व समाज निर्माण में पत्रकारिता का अहम योगदान:प्रदीप चौधरी

👉 पत्रकार संगठन कैराना के नवनियुक्त अध्यक्ष संदीप इन्सां के शपथ ग्रहण व कलमवीरों के सम्मान समारोह में पूर्व भाजपा सांसद प्रदीप चौधरी, सदर विधायक प्रसन्न चौधरी तथा पुलिस-प्रशासनिक अधिकारियों समेत विभिन्न संगठनों के पदाधिकारियों व सामाजिक संगठनों के गणमान्य व्यक्तियों ने कार्यक्रम में लिया भाग
कैराना (शामली)। विगत दिनों सर्वसम्मति से पत्रकार संगठन कैराना के अध्यक्ष चुने गए संदीप इन्सां ने पद एवं गोपनीयता की शपथ ली। पूर्व भाजपा सांसद प्रदीप चौधरी व सदर विधायक प्रसन्न चौधरी समेत विभिन्न संगठनों के पदाधिकारियों तथा पुलिस प्रशासनिक अधिकारियों ने कार्यक्रम में प्रतिभाग किया। इस दौरान कार्यक्रम में पहुंचे अतिथियों तथा संगठन से जुड़े पत्रकारों को प्रतीक चिन्ह भेंट करके सम्मानित किया गया।
        रविवार को कस्बे के मुख्य पानीपत-खटीमा राजमार्ग शामली रोड पर स्थित अंबा मैरिज होम में भव्य शपथ ग्रहण एवं सम्मान समारोह का आयोजन किया गया, जिसमें पूर्व भाजपा सांसद प्रदीप चौधरी ने मुख्यातिथि तथा सदर विधायक शामली प्रसन्न चौधरी ने विशिष्ट अतिथि के तौर पर भाग लिया। कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला बार एसोसिएशन कैराना के अध्यक्ष ब्रह्म सिंह ने की, जबकि कुशल संचालन वरिष्ठ पत्रकार एवं मशहूर शायर अंसार सिद्दीकी ने किया। इस दौरान वरिष्ठ पत्रकार ताराचंद सैनी, मामचंद चौहान, यूसुफ त्यागी व सुनील धीमान सहित अन्य वरिष्ठ पत्रकारों तथा अतिथियों को पत्रकार संगठन कैराना की ओर से शॉल ओढ़ाकर व प्रतीक चिन्ह आदि भेंट करके सम्मानित किया गया। इसके अलावा, संगठन के समस्त पत्रकारों का भी प्रतीक चिन्ह देकर अभिनंदन किया गया। 
     इस अवसर पर पूर्व सांसद प्रदीप चौधरी ने अपने संबोधन में कहा कि देश को गुलामी की जंजीरों से आजाद करवाने में पत्रकारिता की अहम भूमिका रही है। वर्तमान परिस्थितियों में भी पत्रकारिता ने समाज में अपना अलग स्थान कायम किया है। उन्होंने कहा कि राष्ट्र व समाज के निर्माण में पत्रकारिता का अहम योगदान रहा है। निष्पक्ष पत्रकारिता लोकतंत्र को मजबूत करने का कार्य करती है।
       सदर विधायक प्रसन्न चौधरी ने कहा कि पत्रकारिता ने लोगो को हमेशा न्याय दिलाने का कार्य किया है। पत्रकारिता ने वंचित, शोषित व दुर्बल वर्ग की आवाज को बुलंद करके व्यवस्थापिका व न्यायपालिका से न्याय दिलवाने में अहम भूमिका निभाई है। उन्होंने संगठन के पत्रकारों से भी समाजहित में अपनी लेखनी का इस्तेमाल करने का आह्वान किया। 
       कार्यक्रम को वरिष्ठ भाजपा नेता अनिल चौहान, पूर्व जिपं सदस्य अनुज चौहान, बार एसोसिएशन कैराना के अध्यक्ष ब्रह्म सिंह, एसडीएम कैराना स्वप्निल कुमार यादव ने भी संबोधित किया।
        वहीं, पत्रकार संगठन के वर्तमान अध्यक्ष सुधीर चौधरी ने वर्ष-2025 के नवनियुक्त अध्यक्ष संदीप इन्सां को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई। 
       इस अवसर पर कैराना कोतवाली प्रभारी निरीक्षक बिजेन्द्र सिंह रावत, जिला बार एसोसिएशन कैराना के वर्तमान महासचिव नसीम चौधरी एडवोकेट, पूर्व बार अध्यक्ष शैलेंद्र चौधरी, व्यापार मण्डल कैराना के अध्यक्ष प्रदीप गोयल, भाजपा नगर अध्यक्ष अतुल मित्तल, भाकियू के जिला महासचिव इरफान तोमर, भाकियू के नगर अध्यक्ष इनाम उर्फ कालू, भाकियू भानु का राष्ट्रीय उपाध्यक्ष महताब अली, सभासदगण शगुन मित्तल एडवोकेट, महबूब अली, सागर गर्ग, इनाम चौधरी, सालिम चौधरी, तौसीफ चौधरी व मौलवी फुरकान, पूर्व ब्लॉक उप प्रमुख गुरदीप चौधरी, एडीओ पंचायत सुरेन्द्र सिंह, क्षेत्र पंचायत सदस्य जहानपुरा उस्मान चौधरी, नगर पालिका परिषद कैराना चेयरमैन पुत्र उमर अंसारी, पूर्व चेयरमैन राशिद अली, जिला बार एसोसिएशन के नवनिर्वाचित महासचिव राजकुमार चौहान, एडवोकेट होइलाल, सुदेश आर्य, अनुज रावल एडवोकेट तथा पत्रकार संगठन कैराना के संरक्षक महराब चौधरी, रियासत अली ताबिश, मेहरबान अली, इकबाल हसन, सलीम फारूकी, अब्दुल सत्तार चौधरी, अलताफ चौधरी, अजमतुल्लाह खान, महताब शानू, सालिम अंसारी, सन्नी गर्ग, इरफान चौधरी, दीपक बालान, वाजिद अली, पुनीत गोयल, आशीष सैनी, फारूख फरीदी, स्वदेश चौधरी, प्रताप चौधरी, राहुल चौधरी, सागर चौधरी, गौरव चौहान, अभय चौधरी, देवराज चौहान, अशोक कुमार सहित आदि मौजूद रहे।
=====........=======.........========........======
Comments