राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ ने निकाला पथ संचलन
कैराना (शामली)। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के स्वयंसेवकों ने नगर में पथ संचलन निकाला। इस दौरान जगह-जगह पुष्पवर्षा की गई।
   बुधवार को शहीदी दिवस के अवसर पर नगर के बाबा बनखंडी महादेव मंदिर से राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ द्वारा पथ संचलन निकाला। पथ संचलन बनखंडी महादेव मंदिर से प्रारंभ होकर चौक बाजार, जोड़वा कुआं, सराफा बाजार, निर्मल चौराहा, मोहल्ला पट्टोवाला, गुंबद, शामली बस स्टैंड, टीचर कॉलोनी, सत्यम कॉलोनी व राजेंद्र कॉलोनी होते हुए पुनः बनखंडी महादेव मंदिर पर जाकर संपन्न हुई।
      पथ संचलन मार्ग पर जगह-जगह लोगों ने स्वयंसेवकों पर पुष्पवर्षा की। जिला सह संचालक आलोक गर्ग ने बताया कि आज के दिन गुरु गोविंद सिंह के दोनों छोटे पुत्रों को शहीद किया गया था। इस कारण आज के दिन को शहीदी दिवस के रूप में मनाया जाता है।
        इस अवसर पर नगर संचालक कमल, नगर कार्यवाह अमन, सह कार्यवाह रजत, बौद्धिक प्रमुख अभिषेक, नगर सेवा प्रमुख आशीष गर्ग, रविंद्र, नेत्रपाल, अतुल मित्तल, आशीष सैनी, शुभम सिंघल, हर्ष बंसल, अनमोल मित्तल, चिराग, विशाल कंसल व शगुन मित्तल आदि मौजूद रहे।
......................
Comments