व्यापार मंडल के पूर्व अध्यक्ष व पत्नी की गिरफ्तारी की मांग


👉 दुल्हन पर चाकू से हमला करने का मामला
👉 पीड़िता ने मुख्यमंत्री व महिला आयोग को भेजा पत्र
कैराना (शामली)। शादी समारोह के दौरान दुल्हन पर चाकू से हमला कर घायल करने के मामले में व्यापार मंडल से निष्कासित पूर्व नगराध्यक्ष अनिल गुप्ता व उनकी पत्नी की गिरफ्तारी की मांग की गई है। इस बाबत पीड़िता ने मुख्यमंत्री और महिला आयोग को पत्र भेजा है।
        नगर की राजेंद्र कॉलोनी निवासी शिवानी सिंघल ने मुख्यमंत्री और महिला आयोग को पत्र भेजा है। बताया है कि गत 25 नवंबर को मुजफ्फरनगर जिले के मंसूरपुर क्षेत्र में एक होटल में उसका शादी समारोह हो रहा था। शादी की रस्म के लिए वह एक कमरे में सज रही थी। इसी दौरान परिवार के ही एक युवक दीपक गुप्ता ने कमरे में पहुंचकर उस पर चाकू से हमला कर दिया था, जिसमें बुरी तरह घायल हो गई थी। शादी में शामिल लोगों ने आरोपी दीपक को मौके पर पकड़कर पुलिस को सौंप दिया था, जबकि उसे उपचार हेतु अस्पताल में भर्ती कराया गया था। इस कारण शादी की रस्में भी नहीं हो सकी थी। घटना के संबंध में दीपक गुप्ता, उसके पिता अनिल गुप्ता तथा माता अंजली गुप्ता के विरुद्ध मंसूरपुर थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई गई थी। इसके बाद व्यापार मंडल के नगर अध्यक्ष के पद से अनिल गुप्ता को हटा दिया गया था और संगठन से भी निष्कासित किया गया था। 
     उधर, मामले में मंसूरपुर पुलिस ने दीपक का चालान कर जेल भेज दिया था। पीड़िता का कहना है कि आरोपी के माता-पिता की अभी तक गिरफ्तारी नहीं हो सकी है। आरोपी द्वारा हमले के दौरान अपनी मां से वीडियो कॉल करके हमले की प्लानिंग बताई थी। हमले से कुछ दिन पहले उनके और आरोपी परिवार के बीच में कहासुनी हुई थी, जिसकी रंजिश में षड्यंत्र के तहत उस पर हमला किया गया। 
      पीड़िता का कहना है कि आरोपी अनिल गुप्ता नेता है, जिस कारण उसकी गिरफ्तारी नहीं हो रही है। आरोप है कि साठगांठ कर मुकदमे से नाम निकलवाने के प्रयास भी किए जा रहे हैं। इस संबंध में पीड़िता ने एक्स पर शिकायती पत्र पोस्ट भी किया है और अधिकारियों को अवगत कराया है। मामले में इंसाफ की गुहार लगाई गई है।
===........======..........=======........=======
Comments