दुकान से चोरी के मामले में चार बाल अपचारी पकड़े


कैराना (शामली)। नगर में एक जनसेवा केंद्र संचालक की दुकान से लैपटॉप, एक लाख रुपये की नकदी व मोबाइल चोरी कर लिया गया। पुलिस ने चार बाल अपचारियों को हिरासत में लिया है।
  कस्बे के मोहल्ला अंसारियान निवासी अली हसन ने कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज कराई है। बताया है कि वह जनसेवा केंद्र संचालक है और उसकी दुकान मोहल्ला रेतावाला में स्थित है। चार दिसंबर को वह अपने भाई की बारात में गया हुआ था। अगले दिन दुकान के ताले खुले मिले। जहां से एक लैपटॉप, एक मोबाइल व एक लाख रुपये की नकदी चोरी की गई।                 पीड़ित ने बताया कि दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज में नकाबपोश आरोपी दिखाई दिया है। शुक्रवार शाम करीब छह बजे पुलिस ने बताया कि घटना में चार बाल अपचारियों को हिरासत में लिया गया है, जिनके कब्जे से चोरी का लैपटॉप, मोबाइल व 54 हजार रुपये बरामद किए गए हैं।
——————————————————
Comments