कैराना (शामली)। चिकित्सा स्वास्थ्य और परिवार कल्याण सहारनपुर मंडल के ने सीएचसी का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया।
बृहस्पतिवार को चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण सहारनपुर मंडल के संयुक्त निदेशक डॉ. डीके सिंह नगर के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का निरीक्षण करने के लिए पहुंचे। इस दौरान उन्होंने साफ-सफाई व दस्तावेज रिकॉर्ड की व्यवस्था देखी। अस्पताल में मौजूद मरीजों से बातचीत की तथा उनसे चिकित्सा सुविधाओं के बारे में जानकारी हासिल की। निरीक्षण के दौरान सीएचसी की सफाई व्यवस्था संतोषजनक मिली। वहीं, संयुक्त निदेशक ने पोलियो कार्यक्रम की भी जानकारी ली।
उन्होंने निर्देशित करते हुए कहा कि अस्पताल में आने वाले मरीजों को बेहतर चिकित्सा सुविधाएं मुहैया कराई जाए। कोई भी मरीज इधर—उधर भटकना नहीं चाहिए।