मदरसे में वार्षिक परीक्षा का आयोजन


कैराना (शामली)। मदरसे में वार्षिक परीक्षा का आयोजन किया गया। इस अवसर पर परीक्षकों ने बच्चों को उच्च शिक्षा के लिए प्रेरित किया।
   नगर के नवाब तालाब के समीप मस्जिद रशीदिया स्थित मदरसा उस्मानिया रियाज—उल—उलूम में पवित्र कुरआन हिफ्ज एवं नाजरा, हदीस और दीनी शिक्षा के विभिन्न पर वार्षिक परीक्षा हुई। परीक्षकों ने 82 छात्र-छात्राओं की मौखिक परीक्षा ली। उन्होंने छात्र—छात्राओं को उच्च शिक्षा के लिए प्रेरित किया। बाद में अमन—चैन की दुआ कराई गई। 
       इस अवसर पर मदरसे के मोहतमिम अयाज—उल—हसन उस्मानी, कारी सरफराज, कारी हुसैन अहमद, कारी वसीक—उल—बद्री, हाफिज शौकीन, मास्टर असगर उस्मानी, मास्टर शाहनवाज आदि मौजूद रहे।
------------------------------------
Comments