कैराना (शामली)। डंपर द्वारा कुचले जाने से बाइक सवार युवक की मौत हो गई थी। मामले में डंपर चालक के विरूद्ध मुकदमा दर्ज कराया गया है।
सोमवार की देर शाम भूरा बाईपास फ्लाईओवर के निकट हाईवे पर रॉन्ग साइड चल रहे डंपर ने बाइक को अपनी चपेट में ले लिया था, जिसमें मेरठ के अहमद नगर निवासी शहजाद की मौके पर ही मौत हो गई थी और उसका साथी आसिफ गंभीर रूप से घायल हो गया था। वह दोनों पानीपत से अपने घर लौट रहे थे। पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया था। जबकि सीएचसी से आसिफ को गंभीर हालत में हायर सेंटर रेफर कर दिया गया था। मौके से पुलिस द्वारा डंपर को कब्जे में ले लिया गया था। मामले में मृतक शहजाद के भाई शाहनवाज ने डंपर नंबर के आधार पर उसके चालक के विरूद्ध मुकदमा दर्ज कराया है। पुलिस ने चालक की तलाश शुरू कर दी है।
—————————————————————