कैराना (शामली)। विद्युत विभाग की टीम ने अभियान चलाकर एक लाख 40 हजार रुपये बकाया वसूल किए।
शनिवार को अधिक्षण अभियंता राजेश तोमर के नेतृत्व में विद्युत विभाग की टीम ने गांव नंगलाराई व रामड़ा में बकाया वसूली अभियान चलाया। टीम ने आठ लाख के बकाया पर 70 उपभोक्ताओं के विद्युत कनेक्शन काटे। इस दौरान 15 उपभोक्ताओं ने एक लाख 40 हजार रुपये जमा कराए। अभियान के दौरान उपखंड अधिकारी कैराना अमित गुप्ता, अवर अभियंता रवि वर्मा, नोडल प्रदीप सोनी, लाइनमैन तेजा, महबूब, संजीव व दीपक आदि मौजूद रहे।
शनिवार को अधिक्षण अभियंता राजेश तोमर के नेतृत्व में विद्युत विभाग की टीम ने गांव नंगलाराई व रामड़ा में बकाया वसूली अभियान चलाया। टीम ने आठ लाख के बकाया पर 70 उपभोक्ताओं के विद्युत कनेक्शन काटे। इस दौरान 15 उपभोक्ताओं ने एक लाख 40 हजार रुपये जमा कराए। अभियान के दौरान उपखंड अधिकारी कैराना अमित गुप्ता, अवर अभियंता रवि वर्मा, नोडल प्रदीप सोनी, लाइनमैन तेजा, महबूब, संजीव व दीपक आदि मौजूद रहे।
..............==============.....................