एक दिवसीय रोजगार मेले में 32 अभ्यर्थी हुए चयनित
👉 29 जनवरी को शामली, 30 जनवरी को कैराना, 31 जनवरी को थानाभवन एवं 01 फ़रवरी को खण्ड विकास कार्यालय ऊन में होगा रोजगार मेलें का आयोजन
कांधला (शामली)। राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान एवं जिला सेवायोजन कार्यालय के संयुक्त तत्वावधान में एक दिवसीय मेलें का आयोजन खण्ड विकास कार्यालय, कांधला में किया गया। जिसमें 32 अभ्यर्थियों का चयन हुआ।     
          मंगलवार को जिला सेवायोजन अधिकारी अजय कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि रोजगार मेलें में 3 कंपनियों द्वारा प्रतिभाग किया गया। मेलें में 88 अभ्यार्थियों ने साक्षात्कार दिया। कार्यक्रम मे कम्पनी प्रतिनिधियों द्वारा 32 अभ्यर्थी चयनित किए गए। पुखराज हेल्थकेयर 05, भारतीय जीवन बीमा निगम 10, ईपेक्स ग्रुप आफ कम्पनी द्वारा 17 अभ्यर्थी को चयनित किया गया। सभी चयनित अभ्यर्थियों को उज्जवल भविष्य की शुभकामना दी गई।             
            रोजगार मेलें मे अमरजीत अनुदेशक, ओमवीर सिंह अनुदेशक, बिजेंद्र कुमार फोरमैन आदि ने सहयोग किया।                     जिला सेवायोजन अधिकारी अजय कुमार ने आगे बताया कि जिला सेवायोजन कार्यालय द्वारा आगामी 29 जनवरी को शामली, 30 जनवरी को कैराना, 31 जनवरी को थानाभवन एवं 01 फ़रवरी को खण्ड विकास कार्यालय ऊन में रोजगार मेलें का आयोजन किया जाएगा। इनमें ईपेक्स ग्रुप, एल आई सी, पुखराज हेल्थकेयर, होली हर्ब्स आदि कम्पनियों द्वारा स्कैनिंग, पैकर, पिकिंग, सेल्स मार्केटिंग, हेल्पर, सुपर वाइजर टैक्निकल स्टाफ आदि पदों के लिए साक्षात्कार किया जाएगा। 8वीं, हाईस्कूल, इण्टर, स्नातक, स्नातकोत्तर, आईटीआई, डिप्लोमा आदि योग्यता के अभ्यर्थी रोजगार मेलों में प्रतिभाग करने के लिए तीन बायोडाटा लेकर आएं। रोजगार मेला पूर्णतः निःशुल्क है।
=================================
Comments