प्रवेश परीक्षा में 408 परीक्षार्थियों ने लिया भाग

कैराना (शामली)। जवाहर नवोदय विद्यालय की प्रवेश परीक्षा में 591 परीक्षार्थियों में से 408 छात्रों ने भाग लिया।
   शनिवार को नगर के पब्लिक इंटर कालेज में जवाहर नवोदय विद्यालय की प्रवेश परीक्षा कड़ी सुरक्षा के बीच संपन्न हुई। सुबह साढ़े 11 बजे से दोपहर डेढ़ बजे तक हुई परीक्षा के दौरान 408 परीक्षार्थियों ने परीक्षा दी। कालेज के प्रधानाचार्य राजेंद्र कुमार ने बताया कि कुल 591 परीक्षार्थियों में से 408 परीक्षार्थियों ने परीक्षा दी, बाकी 183 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे।
_____________---------------------______________
Comments