कैराना (शामली)। सड़क हादसे में घायल हुए होमगार्ड की मेरठ हॉस्पिटल में उपचार के दौरान मौत हो गई। होमगार्ड की मौत पर परिजनों में कोहराम मच गया तथा साथी होमगार्ड में शोक छा गया। दिवंगत का गमगीन माहौल में अंतिम संस्कार कर दिया गया।
गांव डूढार निवासी संजय (45) की होमगार्ड के रूप में कैराना कोतवाली में तैनाती चल रही थी। गत दो जनवरी की शाम वह कोतवाली में डयूटी करने के बाद बाइक द्वारा अपने गांव जा रहा था। बताया जा रहा है कि तितरवाड़ा चुंगी के निकट अज्ञात वाहन ने उसकी बाइक में टक्कर मार दी थी, जिस कारण होमगार्ड गंभीर रूप से घायल हो गया था। घायल को नगर के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर भर्ती कराया गया। जहां से उसे रेफर कर दिया गया था। बाद में पानीपत और चंडीगढ उपचार कराया गया था। लेकिन, हालत में कोई सुधार नहीं हो रहा था। दो दिन पूर्व परिजन घायल को मेरठ प्राइवेट हॉस्पिटल में ले गए थे। जहां मंगलवार दोपहर उपचार के दौरान होमगार्ड की मौत हो गई। वहीं, होमगार्ड की मौत से परिजनों में कोहराम मच गया तथा साथी होमगार्डों में शोक की लहर दौड़ गई। मेरठ में पीएम के बाद शाम के समय शव को उनके पैतृक गांव डूढार लाया गया। जहां गमगीन माहौल में श्मशान घाट पर दिवंगत का अंतिम संस्कार कर दिया गया। हादसे के संबंध में अभी कोतवाली में तहरीर देने की बात सामने नहीं आई है।
.......................=====================