मकर संक्रांति पर पालिका प्रशासन ने बांटी खिचड़ी


कैराना (शामली)। मकर संक्रांति के अवसर पर पालिका प्रशासन की ओर से खिचड़ी वितरित की गई।
   मंगलवार को मकर संक्रांति का पर्व बड़े ही धूमधाम के साथ मनाया गया। इस अवसर पर नगर पालिका परिषद कैराना चेयरमैन शमशाद अहमद अंसारी व अधिशासी अधिकारी समीर कुमार कश्यप के संयुक्त निर्देशन में यूपी—हरियाणा बॉर्डर पर पुलिस चौकी के सामने खिचड़ी वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जहां पालिकाध्यक्ष शमशाद अहमद अंसारी के पुत्र उमर अंसारी पहलवान भी पहुंचे और लोगों को खिचड़ी वितरित की गई। यहां पालिका के स्वच्छ भारत मिशन लिपिक मोहम्मद असलम, सभासद शगुन मित्तल एडवोकेट सहित आदि मौजूद रहे। दूसरी ओर, अन्य स्थानों पर भी खिचड़ी के प्रसाद का वितरण किया गया। साथ ही, रेवड़ी—मूंगफली बांटी गई।
------------------______________---------------------
Comments