कैराना (शामली)। पांच दिन पूर्व गांव मंडावर में फायरिंग के प्रकरण में पुलिस ने पिता—पुत्र समेत आधा दर्जन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों में शामिल पिता—पुत्र संघर्ष के दौरान घायल हुए थे, जिनके अस्पताल से डिस्चार्ज होने के बाद पुलिस द्वारा गिरफ्तारी सुनिश्चित की गई है।
क्षेत्र के गांव मंडावर में रेत खनन को लेकर जमीनी विवाद, उत्तेजित स्टेटस लगाने और ग्राम प्रधान पद के उपचुनाव की रंजिश को लेकर दो पक्षों के लोगों में संघर्ष हुआ था। दोनों पक्षों के लोगों में लाठी—डंडे चले थे और पथराव के साथ ही फायरिंग भी हुई थी। इस दौरान चार लोग घायल हो गए थे, जिनमें तीन लोगों को गोली लगने की बात सामने आई थी। मामले में पुलिस ने दोनों पक्षों की ओर से 43 नामजद और लगभग 20 अज्ञात के विरूद्ध मुकदमा दर्ज किया था।
इसी मामले में बृहस्पतिवार को पुलिस ने सद्दाम, उसका पिता उमरा उर्फ उमरदीन, सुलेमान उर्फ उमरदीन, दानिश निवासी गांव मंडावर, डाबला उर्फ सलमान व तासिम निवासीगण गांव मंडावर को गिरफ्तार किया है। बताया जाता है कि गिरफ्तार शुदा सद्दाम को संघर्ष के दौरान कूल्हे में गोली लगी थी, जबकि उसके पिता उमरा उर्फ उमरदीन के हाथ में चोट लगी थी। दोनों का उपचार चल रहा था और अस्पताल से डिस्चार्ज होने के बाद पुलिस द्वारा गिरफ्तारी अमल में लाई गई।
बता दें कि इससे पूर्व में पुलिस ग्राम प्रधान तनवीर व भाजपा नेता फारूख समेत 13 आरोपियों को गिरफ्तार कर चुकी है।
________------------_________-----------_________